गुरू गोविंद सिंह के परिवार को रक्तदान करके दी गयी श्रद्धांजलि
तेजस टूडे ब्यूरो
शुभांशू जायसवाल
जोनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति एवं निफा जौनपुर द्वारा गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने फीता काटकर किया। संस्था प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश निफा संरक्षक डॉ अंजू सिंह ने 6 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित निफा के सिल्वर जुबली वर्ष मनाने की बात बताया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के परिवार के शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी 18 से 62 वर्ष के स्वस्थ लोगों से जिनका वजन 50 किलो से कम न हो, से रक्तदान करने की अपील किया।
मुख्य अतिथि ने गुरु गोविंद सिंह के परिवार की गौरव गाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में रक्तदान के प्रति जागरूकता और मोटिवेशन की जरूरत है, ताकि युवा वर्ग रक्तदान के लिए बढ़—चढ़कर हिस्सा ले। एक रक्तदान से चार जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने संस्था के कार्यों की एवं संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह की सराहना करते हुए कहा कि अन्य सभी सामाजिक कार्यों को बखूबी निभाते हुए संस्था ने रक्तदान के क्षेत्र में भी उत्तम कार्य किया है और निरंतर कर रही है। समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदों को रक्त के आवश्यकता की आपूर्ति करवाकर समाज को जागरूकता करने की कोशिश कर रहे है। शिविर में करीब 25 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 15 ने रक्तदान किया। शिविर में काफी लड़कियों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। यद्यपि हीमोग्लोबिन और वजन कम होने के कारण कुछ लड़कियां रक्तदान नहीं कर सकी।
रक्तदाताओं में सूरज मौर्य, सावन मौर्य, सोनम सिंह, हिमांशु नंदन, चंदन तिवारी खानपुर, अनिल सरोज, रेहान खान आदि रहे। इस अवसर पर सी.एम.एस. डा. ब्लड बैंक के डॉ अर्पित सिंह, आलोकमणि त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश सिंह, शालिनी मौर्य, सौरभ सिंह विक्की एडवोकेट, अमित निगम, निफा जौनपुर के जिला सचिव अमित सिंह, डॉ. अनिल निषाद, अमित प्रकाश सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, रवि, मनोज सेठ, संस्था के ओर से नेहा सिंह, सौम्या सिंह, मंजू सिंह, तनु सिंह कंचन, सद्दाम आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो वितरित किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a