संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की हुई मौत
तेजस टूडे ब्यूरो
अश्वनी सैनी
उन्नाव। बारा सगवर थाना क्षेत्र के बैगूलाल खेड़ा गांव में बीती रात महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक शरीर में 3—4 जगह चोटें और हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बारासगवर थाना क्षेत्र के बैगूलाल खेड़ा गांव निवासी संदीप पुत्र रमेश की 35 वर्षीय पत्नी सरोज देवी की बीती रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पति ने ससुरालीजनों को सूचना दी। बहन की ससुराल पहुंचे भाई कृष्ण शंकर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के भाई कृष्ण शंकर ने बताया कि बहन सरोज देवी की शादी 21 मई 2021 में संदीप के साथ हुई थी।
परिजनों का आरोप है कि बहन बीमार हो गई थी। ससुराल वाले उसका इलाज नहीं करवा रहे थे जिससे उसकी मौत हो गई है। मां की मौत से डेढ़ साल की बेटी पायल रो रोकर आहत है। इस बाबत पूछे जाने पर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि बीमारी से महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a