तबादला एक्सप्रेस: एसएसपी ने 137 सिपाहियों को किया इधर से उधर | #TejasToday
अलीगढ। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक बार फिर सिपाहियों को थाने में बदलाव कर दिया है यह वह सिपाही है जो पिछले एक साल से अधिक समय से थाना और पुलिस चौकियों पर तैनात थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसएसपी ने समीक्षा के बाद थाने के क्रिया-कलापों, अपराध नियंत्रण, इन्फोर्समेंट के लिए एक साल या इससे अधिक समय से एक ही थाना पर तैनात 137 हैड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को विभिन्न थानों में तैनात कर दिया है. इनमें कोतवाली नगर से 10, सासनीगेट से छह, देहलीगेट से आठ, गांधीपार्क से 10, बन्नादेवी से आठ, सिविल लाइन के पांच, क्वार्सी से पांच, जवां से एक, गभाना के छह, लोधा के सात, अतरौली के छह, पालीमुकीमपुर के पांच, हरदुआगंज से तीन, दादों से दो, इगलास से 14, मडराक के 10, गोंडा के छह, खैर के सात, टप्पल के 12, पिसावा से दो, अकराबाद से एक, गंगीरी से एक, छर्रा से एक और विजयगढ से एक पुलिसकर्मी को स्थानांतरित किए. इससे पहले एसएसपी ने तीन जून को दो साल या इससे अधिक एक ही थाना पर तैनात 366 हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल के तबादले किए थे।
जब बेटी ने कहा डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में मेरी मां से हुआ रेप | #TejasToday
चोरी की योजना बनाने के मामले में छह गिरफ्तार
अलीगढ इंस्पेक्टर खैर ने बताया कि शनिवार को चोरी की योजना बनाते छह लोगांे को पीपली मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर उन्होंने अपने नाम राजू, सैज, विकास, नितेश निवासी नई बस्ती टप्पल, समीर निवासी पंचनगर जट्टारी टप्पल, रामवीर निवासी भरतपुर इगलास बताए. पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, जैक, चाभी, प्लास चोरी करने के औजार मिले. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस टीम में एसआइ अंकित कुमार, महेश सिह, वीरेंद्र सिह, सिपाही विपिन कुमार, योगेश कुमार, सालीम हुसैन, बेअंत सिह आदि मौजूद रहे।
हमले के पांच आरोपित दबोचे
अलीगढ. गांधीपार्क पुलिस ने हमले के आरोपित प्रकाश, योगेश और तरुण उर्फ तन्ना निवासी नौरंगावाद छावनी गांधीपार्क को नौरंगाबाद तिराहे से गिरफ्तार किया. खैर पुलिस ने बताया कि हमले के मामले में राजकुमार, शिवकुमार निवासी बिसारा खैर को बस स्टैंड बरका से गिरफ्तार किया।
एक किग्रा. गांजा सहित दबोचा
अलीगढ इंस्पेक्टर गांधीपार्क हरिभान सिंह राठौड ने बताया कि शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान छर्रा अड्डा से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से एक किग्रा. गांजा मिला. पूछताछ पर उसने अपना नाम श्रीकांत निवासी नौरंगावाद छावनी गाँधीपार्क बताया. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया।
