अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा देने वाले अपने ही प्रदेश में असुरक्षित

अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा देने वाले अपने ही प्रदेश में असुरक्षित

बिहार के बाहर सर्विस करने वाले को मृतक बताकर ज़मीन पर किया गया कब्जा
बिहार। अररिया जिले कि जोगबनी के श्याम कुमार बंगलुरु में इंजीनियरिंग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं। साथ ही उन्होंने भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यक्रमों में भी सेवा दी है। सालों से मिल रही प्रताड़ना और न्याय के लिए संघर्ष करने की चिंता के रूप में साझा किया। अभियंता श्याम कुमार ने हमारे सहयोगी इं. आरके जायसवाल से बताया कि उनकी ज़मीन पर स्थानीय संतोष यादव द्वारा अनधिकृत मकान बनाया जा रहा है। इसके खिलाफ कई बार कानूनी माध्यमों का सहारा लेने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने से समस्त तथाकथित गुंडागर्दी मुद्दों और अवैध गतिविधि में शामिल अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। संतोष यादव, पिता सदानंद उर्फ बच्चू यादव द्वारा ज़मीन के मालिक श्याम साह को मृतक बताकर ज़मीन पर जबरदस्ती अवैध मकान निर्माण किया शुरू किया गया जिसकी एवज में श्याम कुमार को अपने जीवित होने का प्रमाण देना पड़ रहा है। वहीं आरोपी से किसी तरह का प्रमाण या जमीनी के कागजात नहीं मांगा गया।
वर्षों से पीड़ित अभियंता श्याम कुमार और उनका परिवार न्याय हेतु लगभग हर एक दरवाज़ा को खटखटाया लेकिन उनको अब तक निराशा ही मिली। पीड़ित के बड़े भाई अरुण साह ने बताया कि हम लोग पूरी तरह से परेशान हो गए हैं पिछले तीन वर्षों से संतोष यादव द्वारा लगातार हमें धमकी मिल रही है। वह मकान निर्माण कर रहा है जब भी पुलिस जांच के लिए जाती है, उससे पहले मकान में कार्य कर रहे मिस्त्री और मजदूर को भगा देता है और पुलिस भी कुछ उचित कारवाई नहीं कर रही है। मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। अब तो जी करता है, सारी ज़मीन जयादाद घर द्वार बेचकर बिहार से ही पलायन कर जाऊँ।‌ पीड़ित के अनुसार जोगबनी थाना में निर्माण कार्य रोकने हेतु धारा 107 के अंतर्गत 26 फरवरी 2021 को आवेदन देने के बाद कई प्रयासों से 6 महीने बाद 14 अगस्त 2021 प्राथमिकी संख्या 530/21 दर्ज हुआ तब तक मकान का कार्य आधा हो चुका था। फिर 20 जनवरी 2024 प्राथमिकी संख्या 21/24 को दर्ज कराई गई है।
पीड़ित ने बताया कि वह धमकी दे कर खुद को जेल का दामाद बताता है। कहता है कि मैं तो आते-जाते रहता हूँ। तुम अपनी ज़मीन अगर चाहते हो तो अपनी जान भूल जाओ, उनके इन धमकियों से हमारा परिवार सहमा हुआ है। श्याम कुमार अभियंता मानव अधिकार आयोग, बिहार गवर्नर, बिहार सीएम, अररिया जिलाधिकारी, लोकपाल को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया। हालांकि अभी तक विवादित ज़मीन पर 107 लगा हुआ है और 144 का नोटिस भी आ चुका है परंतु संतोष यादव द्वारा क़ानून को दरकिनार कर व कुछ सांठ—गांठ कर अनधिकृत ज़मीन पर निर्माण कार्य जारी है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent