नकदी समेत गहना उठा ले गये चोर
पुष्पेन्द्र सिंह
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सर्की में शनिवार की रात चोरों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में घुसकर 7 हजार नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रूपये के आभूषणों चुराकर फरार हो गये। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने छानबीन करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार सर्की निवासी प्रेमशंकर सिंह प्राथमिक शिक्षक के पद से रिटायर हुए हैं। शनिवार की रात खा पीकर वह अपने मकान के हाल में सो गये। रात में चोर उनके घर के पीछे पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर अन्दर घुस आये। सभी के कमरों को बाहर से बन्द कर दिया। इसके बाद एक कमरे में रखी चार अटैची और दो बाक्स उठा ले गये। रविवार की सुबह घर के पास सागौन के बगीचे में टूटा हुआ बाक्स और अटैची मिली, लेकिन उसमें सिर्फ पुराने कपड़े ही रहे।
सूचना पर सर्की चौकी प्रभारी राजनारायण चौरसिया मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित प्रेमशंकर सिंह ने बताया कि एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का कान झुमका, चांदी की पायल, सात हजार रूपये नकद व नये-नये कपड़े चोर उठा ले गये।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत
