सरयू नहर की पुलिया के नीचे बना ठोकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा

सरयू नहर की पुलिया के नीचे बना ठोकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा

संजय कुमार
गोरखपुर। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सरयू नहर बांसगांव राजवाहा प्रथम खंड भेउसा दुबे स्थित एक पलिया के नीचे नवनिर्मित ठोकर। गुरुवार शाम विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार ने मिलकर निर्माण कराया। शुक्रवार सुबह 6 बजे नव निर्मित ठोकर के से पानी निकलने लगा। शौच को गये किसान वीरभद्र प्रजापति, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कंश चौहान, रामशरन जायसवाल, मेहनु गुप्ता, राज भूंज, फागू चौहान, कतवारू गुप्ता, रामगती कनौजिया, रामकेश गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंसूर आलम ने कहा कि इसी तरह का कार्य कर अधिकारी योगी और मोदी सरकार को बदनाम करने लगे हुये हैं।
उनका कहना है कि बीते दिनों एक्सईएन दिलीप यादव ने कहा था कि पुलिया से पूरब 400 मीटर डवला निर्माण चुनाव से पहले हो जायेगा। ठेकेदार मशीन ढूढ़ रहा है। जिस क्षेत्र से होकर नहर गुजरती है, वह संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र के खजनी विधानसभा पड़ता है। यहां मतदान 25 मई को संपन्न हो गया है। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 1 जून को है लेकिन एक्स ई एन के ठेकादार को डवला निर्माण के लिये मशीन नहीं मिली जबकि बचे 400 मीटर को छोड़ दोनों तरफ डवला निर्माण में कई मशीनें लगीं थीं और वह लगभग पूरा भी हो गया है। उनका कहना है कि एक्स ई एन व एस डी ओ को किसी बड़े हादसे का इंतजार हो।
किसानों ने कहा कि जिस जगह ठोकर का निर्माण कराया गया है। उसी जगह जब कुआनो नहर थी तब रेगुलेटर लगा था लेकिन जब से सरयू नहर हुई तब से रेगुलेटर हटा दिया गया। इसकी पुष्टि विभागीय कर्मचारी भी करते हैं। कर्मचारी एवं किसानों का कहना है कि जब तक ठोकर के स्थान पर रेगुलेटर नहीं लगेगा तब तक पुलिया के पश्चिम सिसवा माइनर में पानी नहीं जाएगा और भेऊसा, सिसवा, लटकाना के किसानों को इस नहर से पानी नहीं मिल पाएगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent