- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर के आम्बेडकरनगर वार्ड में नवनिर्मित भगवान शिव मन्दिर का नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभासद प्रदीप जायसवाल ने विधि-विधान से पूजन अर्चन कर किया। इस दौरान उपस्थित लोगों से अध्यक्ष गीता जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह से पालन करें। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभासद प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका पूरी तरह से नगर को साफ-सुथरा रखने के साथ सैनिटाइज का कार्य करवा रहा है। नगर पालिका के सफाई अभियान में जनता के सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर सभासद प्रेमचंद, लालमन जालंधर, बृजेश, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -