नवनीत यादव सिरकोनी, जौनपुर। क्षेत्र के मनहन गांव में गुरुवार की सुबह को सर्प के काटने से एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी। परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गॉव निवासी राजबहादुर विश्वकर्मा की पुत्री गीता देवी खाना बनाने के लिए घर में रखे उपले को निकाल रही थी और किशोरी ने जैसी ही उपले निकालने चली तो उस पर बैठा सर्प ने गीता को डंक पार दिया। लोग आनन फानन में उसे चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।