किसानों, नौजवानों की जुवान है अखिलेश यादव: नीरज पहलवान

श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। क्षेत्र केराकत के अंतर्गत ग्रामसभा गोबरा में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती इंद्रावती देवी की अध्यक्षता में जन्मोत्सव कार्यक्रम व ग्रामवासियों की तरफ से काशीदास पूजा (करहाँ) का आयोजन किया गया। सम्मानित जनता को समाजवादी आव्हान पत्र और साथ में साफा बाधते हुए नीरज पहलवान ने कहा कि युवा दिलों की धड़कन, किसान, नौजवानों की आवाज अखिलेश के चरित्र की तुलना किसी अन्य नेता से नहीं की जा सकती।
कार्य करने की कला, विरोधियों को मुस्कुराकर जबाब देना तथा अपनी बात मुस्कुराके कहना उनकी अपनी महानता है। कार्यक्रम के अंत में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पारसनाथ यादव के चित्र पर माला पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। रा. अध्यक्ष के जन्मदिवस के इस अवसर पर उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए केक काटकर 87 किलो देशी घी के लड्डू को जनता के बीच वितरण किया गया। कार्यक्रम में पत्तू राम, सुरेंद्र, महासचिव डॉ. हरिराम, विजय गायक, अरविंद गायक, अशोक, गोपाल, सतीस सहित सैकड़ों पुरूष एवं महिलाएँ उपस्थित रहें।
