लाखों की शराब सहित चोरी की कार बरामद, दो गिरफ्तार

लाखों की शराब सहित चोरी की कार बरामद, दो गिरफ्तार

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की कमर तोड़ने तथा अवैध कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेज़ी शराब (इम्पीरियल ब्लू) की विभिन्न माप के बोतलों में पैक 214.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत रु 2,85,000 के करीब बताई जाती है। उपनिरीक्षक सूरज सिंह व उपनिरीक्षक अमित मिश्रा थाना चन्दौली नवही चौकी पर मौजूद थे। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन विटारा ब्रेजा में अवैध रूप से शराब लादकर तस्करी हेतु वाराणसी से बिहार की तरफ ले जा रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी चन्दौली को अवगत कराकर थाना चन्दौली से द्वितीय मोबाइल प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी से सम्पर्क कर एनएच-2 डायवर्जन सर्विस लेन बड़े साहब ढाबा के पास पहुचने हेतु बताया गया कुछ देर में ही द्वितीय मोबाइल प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी मय हमराह द्वारा बड़े साहब ढाबा के पास जाम लगाकर चेकिंग प्रारम्भ किया गया। कुछ देर बाद सामने से वाहन ब्रेजा कार को घेराबंदी चारो तरफ से घेर लिया गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे।
वाहन में बैठे दोनों व्यक्तियो की पहचान उज्जवल कुमार पुत्र शिव कुमार चैधरी निवासी वार्ड नं. 8 मल्लाह टोला अरवल सिपाह थाना व जनपद अरवल बिहार तथा दूसरे अभियुक्त की पहचान पवन कुमार पुत्र लक्ष्मी चैधरी निवासी वार्ड नं. 8 मल्लाह टोला अरवल सिपाह थाना व जनपद अरवल बिहार के रूप में हुई। बरामद वाहन की तलाशी लेने पर गाडी के स्टेपनी से दबाकर पिछले सीट पर पेटी की शराब मात्रा 5 पेटी इम्पीरीयल ब्लू 750 एमएल कुल 45 लीटर, 2 पेटी इम्पीरीयल ब्लू 375 एमएल, कुल 18 लीटर, 5 पेटी इम्पीरीयल ब्लू 180 एमएल, कुल 43.2लीटर, (फार सेल इन पंजाब आनली) बरामद हुआ। गाडी की डिग्गी खुलवाकर देखा गया तो 144 बोतल रायल स्टैग बैरेल सेलेक्ट 750 एमएल, कुल 108 लीटर बरामद किया गया। इस प्रकार कुल मात्रा 214.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग यह शराब हरियाणा से सस्ते दामो में खरीद कर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचते हैं। बरामद वाहन के सम्बन्ध में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जिसका मुखिया गोविन्द कुमार पुत्र चन्द्रभूषण साह निवासी रोड़ नम्बर 14 इन्द्रपुरी दुर्गाचौक पटना बिहार का रहने वाला है।
गैंग के मुखिया गोविन्द कुमार के साथ हम लोग मिलकर देश के भिन्न-भिन्न भागो से गाड़ियों को चोरी करते हैं और झांसा देने के आशय से छल कपट कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर शराब की अवैध तस्करी करते हैं। इस गाडी को हम तीनो लोग मिलकर थाना लिंक रोड़ गाजियाबाद से चोरी किये थे। यह गाड़ी हम लोगो को उसी ने उपलब्ध कराया और उसी के बताये लोकेशन के हिसाब से हम लोग हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गगन सिंह प्रभारी निरीक्षक चन्दौली, उपनिरीक्षक सूरज सिंह प्रभारी चौकी नवही, उपनिरीक्षक अमित मिश्रा प्रभारी चौकी कस्बा चकिया, उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी, का. रवि प्रकाश गुप्ता व हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह मौजूद रहे। पकड़े गए तस्करों पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent