समाजसेवी शोभित सिंह ने 150 जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाया राहत
वाराणसी। देश में महामारी का रूप धारण कर लिया कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन घोषित हुआ है। जिससे गरीबों को खाने पीने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार की दोपहर में समाजसेवी शोभित सिंह गोलू के कुशल नेतृत्व में शिवपुर बाईपास, परमानंदपुर, होलापुर के लगभग 150 जरूरतमंद परिवारों को 5 किलो चीनी 5 किलो चावल 3 किलो दाल नमक 1 लीटर तेल मसाला साबुन और बिस्किट प्रति परिवार के हिसाब से सहायतार्थ घर घर जाकर वितरित किया गया।
इस मौके पर शोभित सिंह गोलू ने कहा मनुष्य जीवन प्राप्ति का उद्देश्य ही समाज सेवा है, धर्म और परिवार का संस्कार है कि आसपास रहने वाले कभी भी किसी प्रकार की तकलीफ़ में न रह पाए और अगर उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो सर्वप्रथम हमारा परम कर्तव्य है कि उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाए और यह सहयोग इसी प्रकार से आगे भी की जाएगी, कोरोनावायरस जैसी गंभीर आपदा के द्वारा उत्पन्न हुए आर्थिक संकट को देखते हुए जो भी परिवार किसी भी प्रकार से भोजन सामग्री इत्यादि खरीदने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं, हम सभी का प्रयास है कि उन्हें वह सारी चीजें उपलब्ध कराई जाए जिनकी उन्हें सख्त जरूरत है, इसी प्रयास के तहत हम सभी ने एक छोटे से सहयोग की कोशिश की है जिसे आगे भी अनवरत जारी रखा जाएगा।
Jaunpur News : कोरोना वायरस से लड़ने के लिये रत्नाकर ने शुरू की अनोखी पहल