विजय सिंह पटेल
बड़ागांव, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा कवि रामपुर में युवा सोच फाउण्डेशन के माध्यम से आज के बनवासी बस्ती में कोरोना वायरस के इस लॉक डाउन से जूझ रहे 10 परिवारों को एक सप्ताह का राशन उपलब्ध कराया गया।
भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ ने रखा सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान, किया ऐसा
सभी परिवारों को एक पैकेट दिया गया जिसमें दाल, चावल, आटा, तेल, मसाला, नमक, सब्जी, डिटाल साबुन रहा। संस्था के कर्तव्यनिष्ठ एवं होनहार सदस्य कविरामपूर ग्रामवासी दीपक पटेल द्वारा सम्पूर्ण वितरण किया गया। सभी छोटे बच्चों को खाने का पैकेट भी दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेश पटेल के अलावा सहयोगी रजनीश, मुकेश, रवि, संजय, संदीप, बृजेश, देवेन्द्र, मिन्टू, प्रतिक, आकाश, विपिन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
बीडीओ धर्मापुर ने प्रशासन की तरफ से मुसहर परिवारों को दिया राशन