सनसनीखेज खुलासा: ट्यूबवेल की कोठरी से पौने 9 कुंतल गांजा बरामद

सनसनीखेज खुलासा: ट्यूबवेल की कोठरी से पौने 9 कुंतल गांजा बरामद

लखनऊ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व पुलिस टीम ने पकड़ा करोड़ों का गांजा

ऊंचाहार थाना क्षेत्र में काफी अर्से से फल-फूल रहा था गांजा तस्करी का गोरखधंधा

अनुभव शुक्ला
रायबरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय और ऊंचाहार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए कीमत का तकरीबन नौ क्विंटल गांजा बरामद किया है। सारा गांजा ऊंचाहार थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है जो बिक्री हेतु तस्करी करके लाया गया है। पुलिस की इस सफलता ने नशे के कारोबार का क्षेत्र में फैले जाल का बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। इससे यह प्रतीत होता है कि ऊंचाहार पूरा क्षेत्र नशे के कारोबारी के जद में है और क्षेत्र की युवा पीढ़ी बुरी तरफ नशे की गिरफ्त में है।
बताते चलें कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने यह कार्यवाही अपने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर की है जिसमें एसओजी और ऊंचाहार पुलिस की मदद ली गई है। लखनऊ से आई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर कर रहे थे। टीम ने पहले क्षेत्र के चौबेपुर निवासी दिनेश सिंह को दबोचा। उसके बाद उसने नशे के पूरे कारोबार का खुलासा कर दिया। खेत में बनी एक ट्यूबवेल की कोठरी से बरामद हुआ 8 क्विंटल 79 किलो 35 ग्राम गांजा उसके बताए अनुसार पुलिस फोर्स ने चौबेपुर गांव से बाहर खेत में बनी एक ट्यूबवेल की कोठरी से कुल 8 क्विंटल 79 किलो 35 ग्राम गांजा बरामद किया जिसकी बाजार में कीमत 5 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जाती है। उसने पुलिस से बताया कि यह गांजा उसने उड़ीसा प्रांत से खरीदा था।
बताया गया कि उसकी गैंग में ऊंचाहार थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी प्रकाश पटेल, महराजगंज थाना क्षेत्र के गांव दुसौती गांव निवासी ऋषभ सिंह और अमर बहादुर उर्फ बबलू शामिल है। चारों लोग गांजा की आपूर्ति विभिन्न क्षेत्रों ने करते रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस अन्य तीनों लोगों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए दिनेश सिंह को ऊंचाहार पुलिस ने जेल भेजा है। इस आपरेशन में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ के निरीक्षक विवेक यादव समेत कुल 8 लोग, एसओजी रायबरेली टीम के निरीक्षक अजय राय समेत कुल 7 लोग तथा ऊंचाहार पुलिस के तीन लोग शामिल रहे। इस प्रकार इस आपरेशन में कुल 18 लोगों की पुलिस टीम लगी हुई थी।

पुलिस को तस्करों की पहले से थी तलाश, अन्य जल्द ही जायेंगे सलाखों के पीछे: थानाध्यक्ष
इस बाबत ऊंचाहार थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि पकड़े गए गांजा तस्करों की ऊंचाहार पुलिस को पहले से ही तालाश थी। मुखबिर लगाए गए है। आपरेशन में करीब नौ कुंतल गांजा बरामद करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार है। उन्हें भी जल्द हिरासत में लेकर जेल भेजा जायेगा।

आखिर ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सबीसपुर में फल-फूल रहे धंधे पर कब होगी कार्यवाही?
ऊंचाहार थाना क्षेत्र में हुए इस करोड़ों रुपए के गोरखधंधे का खुलासा हुआ किंतु गांजा तस्करी व जुए की फड़ में विख्यात ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सबीसपुर में काफी अर्से से फल-फूल रहे गोरखधंधे पर ऊंचाहार पुलिस आखिर कब शिकंजा कसेगी। यह एक सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न बना हुआ है, क्योंकि ऊंचाहार थाना क्षेत्र का यह वही सबीसपुर है जहां गांजा तस्करी का बड़े स्तर पर तस्करी होने का सनसनीखेज खुलासा कोई और नहीं, बल्कि ऊंचाहार थाना में तैनात एक उपनिरीक्षक ने किया था। इतना ही नहीं, उस उपनिरीक्षक पूर्व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को भी गांजा तस्करी में संलिप्त होने का गम्भीर आरोप लगाया था। आखिर अंततः लखनऊ से आई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को अगवा कर ऊंचाहार पुलिस ने चौबेपुर के धंधे पर तो लगाम लगाया किंतु क्या सबीसपुर गांव के छोटी दुकानों और मकानों में गुप-चुप तरीके से बिक रहे गांजे पर खाकी शिकंजा कसने में कामयाब हो पाती है या नहीं? यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent