संस्कृत सम्पूर्ण भारत की समृद्ध भाषा: प्रो. मदन मोहन झा

संस्कृत सम्पूर्ण भारत की समृद्ध भाषा: प्रो. मदन मोहन झा

जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज, जौनपुर। संस्कृत भारत की एक समृद्ध भाषा है प्रातः काल से लेकर सायं काल तक या जन्म से लेकर मृत्यु पर्यंत तक संस्कृत समर्थित कर्म का निर्वहन किया जाता है किंतु आज आधुनिकता की चकाचौंध में समाज संस्कृत एवं भारतीय संस्कृति दोनों को भूलता जा रहा है। आज यह चिंतनीय है कि हम नास्तिक नहीं है आस्तिक होने के कारण हमें संस्कृत विद्या को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है

उक्त विचार श्री गौरीशंकर संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानगंज जौनपुर में संस्कृत सप्ताह उत्सव के प्रथम व्याख्यान पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जम्मू परिषद के निदेशक प्रो. मदन मोहन झा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी ने माननीय अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। व्याख्यान ऑनलाइन होने के कारण सैकड़ों श्रोताओं ने इस व्याख्यान का श्रवण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

अत्यधिक शराब के सेवन से अधेड़ की हुई मौत SDM and ADO Cooperative inspected cooperatives Police did flag march for Muharram Officer cool-public stricken, general public lightened due to power cut Everyone is getting upset due to inflation, how will it work? स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं PIZZA PARADISE STARTED FRESH & HYGIENIC PIZZA & BURGER HOME DELIVERY FOR YOU STARTING WAJIDPUR TIRAHA JAUNPUR Order Now 95191249797, 9670609796 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent