निर्दयी मां : छह माह के बच्चे की हत्या कर प्रेमी के साथ महिला फरार
बुलंदशहर (पीएमए)। जिले के स्याना कस्बे में एक महिला अपने छह माह के बच्चे की हत्या करने के बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा स्याना निवासी दानिश की पत्नी अपने छह माह के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई। दानिश ने इस संबंध में स्याना कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य रात जब घर में सो रहे थे तभी उसने बच्चे की हत्या कर दी और शव को पलंग के नीचे फेंक कर प्रेमी के साथ भाग गई। उन्हाेंने बताया कि दानिश की पत्नी घर में नहीं मिली तो उसकी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला। इसी बीच बच्चे का शव पलंग के नीचे पडा मिला। पुलिस का मानना है कि शायद प्रेमी के कहने पर ही दानिश की पत्नी ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।