आनलाइन फ्राड से पीड़ितों का 189971 रूपया बरामद

आनलाइन फ्राड से पीड़ितों का 189971 रूपया बरामद

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा साइबर क्राइम अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में साइबर सेल जनपद द्वारा कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों का रूपया-189971 वापस कराया गया। आवेदक सीआईएसएफ के जवान हैं जो चुनाव ड्यूटी के दौरान आजमगढ़ आये थे। बीते 9 अप्रैल को आवेदक को अज्ञात नम्बर से काल आयी जिस पर फोन करने वाले ने अपने आपको आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का बताते हुए आवेदक से उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का आफर दिया। इस पर आवेदक ने साइबर धोखाधड़ी करने वालों द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक कर दिया गया जिसके बाद आवेदक के मोबाइल में मौजूद सभी एप्लीकेशन आदि को साइबर अपराधियों द्वारा रिमोटली अपने कन्ट्रोल में ले लिया गया और आवेदक के क्रेडिट कार्ड से रूपया 89991 डेविट बर लिया गया।
उक्त घटना के पश्चात आवेदक ने साइबर सेल में अपनी रिपोर्ट की जिसकी सूचना पर तत्काल साइबर सेल में नियुक्त हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश जायसवाल द्वारा जांच करके पैसे को ब्लाक करा दिया गया गया तो ज्ञात हुआ कि आवेदक के पैसे से एचडीएफसी का गिफ्ट कार्ड खरीदा गया है जिसको तत्काल ब्लाक कराते हुए आवेदक का पूरा पैसा वापस कराया दिया गया। नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करें इससे आपके फोन का नियंत्रण दूसरे व्यक्ति के पास जा सकता है। आवेदक मंगेश प्रशपति निवासी थाना अतरौलिया के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 जून को काल कर दस लाख रूपये कम ब्याज वाले लोन देने का लालच भरा मैसेज आया जिसके झांसे में आकर आवेदक ने अभियुक्तों द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक कर दिया गया जिससे आवेदक के मोबाइल का एक्सेस साइबर अपराधियों को मिल गया तथा साइबर अपराधियों ने आवेदक के खाते से सारा पैसा (1 लाख रुपये) निकाल लिया गया।
उक्त साइबर फ्राड की जानकारी होते ही साइबर सेल द्वारा जांच करनें पर ज्ञात हुआ कि आवेदक का पैसा एक्सिस बैंक में गया है जिसको त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल साइबर अपराधियों द्वारा निकाले गये रूपयों को ब्लाक कराते हुए आवेदक का पूरा पैसा उसके खाते में वापस कराया गया। किसी भी प्रकार के अनजान लिंक पर बिना सोचे—समझे क्लिक न करें यह साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है। किसी भी प्रकार के लोन के लिए सिर्फ अधिकृत बैंक में ही सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु 1930 हेल्पलाइन अथवा 112 हेल्पलाइन नम्बर डायल करें अथवा साइबर सेल थाना पर संपर्क कर सकते हैं। आर्थिक साइबर अपराधों की सूचना 4 दिवस में साइबर सेल साइबर थाना पर देने पर संपूर्ण धन वापस कराया जा सकता है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent