लोकसभा चुनाव के 6वें चरण के प्रेक्षकों की सौंपी गयी जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव के 6वें चरण के प्रेक्षकों की सौंपी गयी जिम्मेदारी

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पी0 शंकर, सामान्य प्रेक्षक विजय चन्द्रकान्त राठौर, पुलिस प्रेक्षक लक्ष्मण निमवर्गी, व्यय प्रेक्षक दिनेश मीणा, चेतन, टी0 नेडू मारन एवं योगेश चिट्टे की उपस्थिति में सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ बैठक की गई।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षकगण को अवगत कराया कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का निर्वाचन 6वें चरण के अंतर्गत 25 मई को प्रस्तावित है जिसके लिए जनपद में 29 अप्रैल को अधिसूचना लागू की गई तथा नाम निर्देशन पत्र 6 मई तक जमा किए गए। उन्होंने प्रेक्षकगण को अवगत कराया कि 7 मई को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 9 मई को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी लेने के अंतिम तिथि निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि 25 मई को मतदान एवं 4 जून को मतगणना की जाएगी। उन्होंने प्रेक्षकों को अवगत कराया कि जनपद में दो लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज (अनु0 जाति) एवं 69-आजमगढ़ के लिए 10 सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त है। उन्होंने अवगत कराया की लोकसभा 68-लालगंज में 1193 पोलिंग सेंटर, 1886 पोलिंग स्टेशन तथा लोकसभा 69-आजमगढ़ के अंतर्गत 1143 पोलिंग सेंटर तथा 1915 पोलिंग स्टेशन, इस प्रकार जनपद में कुल 2336 पोलिंग स्टेशन तथा 3801 पोलिंग स्टेशन है।
उन्होंने प्रेक्षकगण को अवगत कराया कि 23 जनवरी की अंतिम मतदाता सूची के अनुसार जनपद में पुरुष मतदाता 1942903, महिला मतदाता 1750305 एवं अन्य (तृतीय लिंग) 67 हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 3693275 मतदाता पंजीकृत हैं। युवा मतदाता (18-19 आयु वर्ग) 49763, दिव्यांग 34779 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक उम्र के 72977 मतदाता हैं। उन्होंने मा0 प्रेक्षकगण को अवगत कराया की लोकसभा 68-लालगंज (अनु0जाति) में 72744 फॉर्म-6, 10254 फॉर्म 8, कुल 82998 फॉर्म भरे गए, जिसमें से 82998 एपिक कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट के लिए भेजे गए एवं 74678 एपिक कार्ड प्रिन्ट किए गए जिसके सापेक्ष प्रतिशत एपिक कार्ड वितरित किया गया। इसी प्रकार लोकसभा 69-आजमगढ़ में 80294 फॉर्म 6, 10926 फॉर्म 8, कुल 91220 फॉर्म भरे गए, जिसमें से 91220 एपिक कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट के लिए भेजे गए जिसके सापेक्ष 82579 एपिक कार्ड प्राप्त हुए, तथा प्राप्ति एपिक कार्ड के सापेक्ष शत प्रतिशत एपिक कार्ड वितरित किया गया।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने प्रेक्षकगण को आश्वस्त किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। समीक्षा में जो भी कमियां पायी जायेंगी, उसका समाधान करते हुए चुनाव संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने एफएसटी/एसएसटी के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि एफएसटी/एसएसटी टीमों की निगरानी गंभीरता से करें एवं निर्वाचन आयोग की जो भी गाइडलाइन है, उसका पालन सुनिश्चित करायें। आदर्श संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी सहायक रिटर्निग ऑफिसर को निर्देश दिया कि एफएसटी/एसएसटी की टीमों से प्रत्येक दिन समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुने एवं उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए विधान सभावार सहायक रिटर्निंग आफिसरों/उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में टीमें गठित की गयी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में ईएसएमएस ऐप एवं सी-विजिल एप्लीकेशन के माध्यम से कार्यवाहियां की जा रही हैं। जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम कक्ष संख्या-66 कलेक्ट्रेट भवन आजमगढ़ में स्थापित है जिसका टोल फ्री नम्बर-1950 एवं टेलीफोन नं0-05462-297276 है।
ईवीएम/वीवीपैट के नोडल अधिकारी ने प्रेक्षकगण को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कराने हेतु पर्याप्त संख्या में ईवीएम तथा वीवीपैट मशीने उपलब्ध है। एफएलसी ओके मशीनों की संख्या क्रमशः बैलेट यूनिट 5758, कन्ट्रोल यूनिट 4826 तथा वीवीपैट 5100 है जो जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में बने ईवीएम वेयरहाउस में सुरक्षित रखी गई हैं। स्वीप/परिवहन के नोडल अधिकारी ने भी अपने से संबंधित कार्यां के बारे में प्रेक्षकगण को विस्तार से अवगत कराया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय गुप्ता, सभी सहायक रिटर्निग ऑफिसर, समस्त नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent