यूपी—एमपी बार्डर पर पुलिस बरतेगी विशेष सतर्कता: डीआईजी

यूपी—एमपी बार्डर पर पुलिस बरतेगी विशेष सतर्कता: डीआईजी

डीआईजी ने अधीनस्थों संग लोस चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक

रंजीत सिंह
उरई, जालौन। लोकसभा चुनाव और आगामी पडऩे वाले त्यौहारों की तैयारियों को लेकर डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी एक दिवसीय दौरे पर आये। उनकी अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई जहां निर्वाचन के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक डा. ईराजा राजा समेत जिले के पुलिसकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराया जाए। अराजक तत्वों का एक खाका तैयार कर उन पर कार्रवाई की जाए। जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं। साथ ही जिले में एमपी बार्डर पर विशेष नजर रखी जाए जिससे गैर प्रांत और जनपद के अपराधी व अराजक तत्व चुनाव में गड़बड़ी न फैला सकें।
बता दें कि डीआईजी कलानिधि नैथानी गुरुवार को उरई के पुलिस लाइन पहुंचे जहां सबसे पहले उन्होंने परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने जिले के पुलिसकर्मियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि चुनाव में अराजकता फैलाने वालों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करें। चुनाव के दौरान जिले के बार्डर पर विशेष नजर रखी जाए। जिले का 85 किलोमीटर का बार्डर है जहां पर बैरियर लगाकर बार्डर पर निगरानी की जाए। पचनद क्षेत्र में 6 बैरियर लगाए गए हैं जिन पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। ऐसे ही अन्य बैरियर लगाकर बार्डर पर निगरानी की जाय। उन्होंने कहा कि जिले गैर जनपद से आने वाले पुलिस बल, सैन्य बल के ठहरने व खान—पान संबंधी व्यवस्थाएं पहले से पुख्ता की जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया भयमुक्त माहौल में संपन्न कराई जाए। इसके पहले डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया जहां उन्होंने आटा थाने का निरीक्षण किया जिसमें सभी रजिस्टर चेक किए गए और वहां मौजूद लोगों से पुलिस की जनता के प्रति पुलिस की कार्यशैली को जाना जिसमें डीआईजी संतुष्ट नजर आये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent