सीएचसी महेशगंज में फीवर की जांच न होने से मरीज परेशान
तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशगंज में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। इस सीएचसी के पंद्रह किलोमीटर के रेज के मरीज इलाज कराने आते हैं। मौसम के बदलाव होने के कारण खाशी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
मरीज एक सप्ताह तक बुखार की दवाएं खाने पर आराम नहीं मिलता तो टाइफाइड होने का अंदेशा हो जाता है। मरीज टाइफाइड/फीवर/विडाल, खून जांच करवाने की मांग करता है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशगंज में विडाल जांच की किट नहीं होने से विडाल जांच नहीं हो पाती जिससे मरीजों को परेशानी होती है। इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशगंज अधीक्षक डॉ सौरभ सिंह का कहना है कि रिएजेंट एक सप्ताह से समाप्त हो गया है जिसके कारण जांच नहीं हो पा रही है। सीएमओ आफिस में सूचना दी गई है लेकिन वहां भी मौजूद नहीं हैं। आने पर पुनः जांच शुरू कर दी जाएगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।