10वीं में मीनाक्षी तो 12वीं में महेन्द्र जायसवाल रहे अव्वल

10वीं में मीनाक्षी तो 12वीं में महेन्द्र जायसवाल रहे अव्वल

छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत के बल पर हासिल किया मुकाम: सैफ अली
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र—छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। बताते चलें कि उतरौला बाजार में स्थित स्कूल का इस बार भी दबदबा कायम रहा। छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक पाकर जहां विद्यालय परिवार और अपने माता—पिता का मान बढ़ाया, वहीं छात्र—छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों के बेहतर अंक पाने से खुशी से गदगद रहे।
हाईस्कूल की छात्रा मीनाक्षी ने जहां 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय और माता—पिता का मान बढ़ाया, वहीं द्वितीय स्थान पर 82 प्रतिशत अंक के साथ मोहम्मद कौनेन राजा, तीसरे स्थान पर 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर खान महविश, चौथे स्थान पर 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मोहम्मद मुकीम खान तथा 5वें स्थान पर 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भवना जायसवाल ने विद्यालय परिवार तथा माता—पिता का मान बढ़ाया।
वहीं 12वीं के छात्र महेंद्र जायसवाल ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया तो शिवानी जायसवाल 76.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही। टॉपर की सूची में खान अल्तमश 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। आकांक्षा चौरसिया 73.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान तथा संदीप कुमार 73.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 5वें स्थान पर रहे। विद्यालय में टॉप टेन की सूची में रहे सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली, सह डायरेक्टर इंशा सैफ अली, संरक्षिका जहां आरा और विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सिंह के साथ छात्र—छात्राओं को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। रिजल्ट काफी सराहनीय है। उन्होंने सफल हुए सभी छात्र छात्राओं के आगामी उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्रधानाचार्य मनीष सिंह ने कहा कि छात्र—छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्र—छात्राओं ने कड़ी मेहनत की थी। उसी का नतीजा है कि बेहतर अंक पाकर छात्र-छात्राएं विद्यालय परिवार का नाम रोशन किए हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent