भाई को राखी बांधने जा रही विवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत | #TEJASTODAY

भाई को राखी बांधने जा रही विवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत | #TEJASTODAY

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के चिरैयामोड़ पर बाइकों की आमने-सामने भिडंत में पति-पत्नी व दो बच्चे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पति व दो बच्चों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी 36 वर्षीय रुद्र प्रताप सोमवार को बाइक से अपनी पत्नी 29 वर्षीय अमरीका व बेटा तीन वर्षीय हिमांशु, पांच वर्षीय बेटी नैन्शी को लेकर आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के हेवती गांव स्थित ससुराल राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे। अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बहन का राखी बांधने से पूर्व मौत से ससुराल व मायके में कोहराम मचा है।

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के चिरैयामोड़ पर बाइकों की आमने-सामने भिडंत में पति-पत्नी व दो बच्चे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पति व दो बच्चों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी 36 वर्षीय रुद्र प्रताप सोमवार को बाइक से अपनी पत्नी 29 वर्षीय अमरीका व बेटा तीन वर्षीय हिमांशु, पांच वर्षीय बेटी नैन्शी को लेकर आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के हेवती गांव स्थित ससुराल राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे। अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बहन का राखी बांधने से पूर्व मौत से ससुराल व मायके में कोहराम मचा है।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद आज बहनों का है त्योहार उन्हें खिलाए Pizza Paradise से उनका favourite Pizza | Order now - Pizza Paradise 9519149897, 9918509194 wazidpur Tiraha Jaunpur | #TEJASTODAY  Manorama Industries की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY श्री बलराम यादव जनसेवा इण्टर कॉलेज की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY प्रवेश प्रारम्भ श्री बलराम यादव जनसेवा इण्टर कॉलेज इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा का सर्वोत्तम वातावरण पता- कलीचाबाद, जौनपुर मो. 9721182721, 9695215549, 6393802914, 7800092232 प्रबंधक रमेश चन्द्र यादव (एम.ए., बी.एड.) प्रधानाचार्य सूर्यनाथ यादव (एम.ए., एम.एड.) कला वर्ग हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, गृहविज्ञान, संगीत, ​इतिहास, नाग​रिकशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा, एवं खेलकूद। विज्ञान वर्ग सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, कम्प्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा, एवं खेलकूद। सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent