विधान परिषद सदस्य गुड्डू जमाली का हुआ स्वागत

विधान परिषद सदस्य गुड्डू जमाली का हुआ स्वागत

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद- आजमगढ़ पर विधान परिषद सदस्य चुने जाने पर जनपद के प्रथम आगमन पर विधान परिषद सदस्य शाह आलम गुड्डू जमाली का नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के नि. जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी और लोकसभा लालगंज सपा प्रत्याशी घोषित होने पर दरोगा प्रसाद सरोज का स्वागत करते हुए कहा कि गुड्डू जमाली को एमएलसी चुने जाने पर व दरोगा प्रसाद सरोज को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी को मजबूती मिली है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव राधेश्याम सैनी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से तंग आकर जनता पीडीए की सरकार बनाने जा रही है जिससे संविधान व लोकतंत्र की रक्षा हो सके। विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नफरत का बीज बोकर जनता के हक और अधिकार पर डाका डालने का काम कर रही है। देश में भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार, बेरोजगारी, महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फूलपुर पवई विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने कहा कि शाह आलम गुड्डू जमाली को विधान परिषद सदस्य चुने जाने पर पार्टी को मजबूती मिली है। पूर्व एमएलसी, प्रदेश सचिव कमला प्रसाद यादव ने बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार धर्म, जाति, मजहब के नाम पर राजनीति कर रही है ऐसी सरकार को प्रदेश और देश से उखाड़कर फेंकने की जरूरत है। लोकसभा क्षेत्र लालगंज के प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज व विधायक डॉ. संग्राम यादव ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ती है। समाजवादी पार्टी में ही दलित, शोषित, पीड़ित, वंचितों का उत्थान हो सकेगा। विधायक गोपालपुर नफीस अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा सामाजिक न्याय की बात नहीं करना चाहती है। इस मौके पर विधायक अखिलेश यादव, पूजा सरोज, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, पूर्व एमएलसी राकेश कुमार यादव ‘गुड्डू’, विवेक सिंह, अजीत कुमार राव, डॉ. हरिराम सिंह यादव, राजनरायन यादव, राम आसरे चौहान, अशोक यादव ‘भोला’, वसिमुद्दीन अहमद, डॉ. धनराज यादव, इं. लालचंद यादव, देवनाथ साहु, रामानुज सिंह, अमीर अहमद, जोरार खान, अलीम खान, सुरेंद्र बहादुर यादव, राजेश यादव, कुनाल मौर्य, दुर्गेश यादव, निखिल यादव, बबिता चौहान, सुनीता सिंह, सना परवीन, राधेश्याम भारती, चंद्र शेखर यादव गुल्लू, भानुमति सरोज, कमलेश यादव गायक, आशिर्वाद यादव, इस्लाम नट गामा पहलवान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरि प्रसाद दूबे ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent