Jaunpur News : संदिग्ध हालत में युवक की हुई मौत, लोगों ने किया हंगामा

Jaunpur News : संदिग्ध हालत में युवक की हुई मौत, लोगों ने किया हंगामा

विपिन मौर्य एडवोकेट
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थलोई गांव में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए मछलीशहर सुजानगंज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी पवन कुमार 21 वर्ष पुत्र राजीव कुमार घर से दुकान पर गया था जहां कुछ देर बाद पवन का दुकान के शटर के बाहर चारपाई पर शव पड़ा मिला जिसे देख परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दिन में लगभग डेढ़ बजे राम आसरे पटेल का फोन आया था जिसके बाद वह काम करने दुकान पर गया था जहां लगभग दो बजे उसका शव चारपाई पर पड़ा था। इसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया।
सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने घंटों बाद किसी तरह लोगों के समझाने—बुझाने के बाद परिजन सड़क से शव हटाकर बदल रख दिये जिसके बाद आवा गमन शुरू हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम श्रीकेश कुमार और मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल मौके पर पहुंच गए।दोनों लोगों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंप दिया।समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में पंचनामा की कार्रवाई चल रही थी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent