Jaunpur News : एक वर्ष में ही 8 करोड़ रूपये से कराया गया नगर का विकास: कपिल मुनि

Jaunpur News : एक वर्ष में ही 8 करोड़ रूपये से कराया गया नगर का विकास: कपिल मुनि

चेयरमैन ने कहा— दूधिया रोशनी से जगमगा रहीं सड़कें
नगर में निःशुल्क जिम की व्यवस्था के साथ नवविस्तारित ग्रामीण क्षेत्रों का भी हुआ विकास
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के महज एक वर्ष के कार्यकाल में ही लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से स्ट्रीट लाईट, सड़क, नाली, इंटरलाकिंग सहित अन्य विकास कार्यों को नगर पालिका सम्मानित सभासदों एवं नगर पालिका के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सहयोग से सभी 25 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराया गया।
उक्त बातें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिलमुनि गुप्त ने अपने दूसरे कार्यकाल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा होने पर नगर के कटरा मोहल्ले में स्थित एक पैलेस में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। साथ ही आगे कहा कि नगर पालिका परिषद के चुनाव में मतदाताओं ने मेरे ऊपर जिस आशा और विश्वास के साथ अपना समर्थन दिया था, उनके विश्वास पर मैं सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष हुए नगर पालिका परिषद के चुनाव में एकतरफा लगभग 52 प्रतिशत मत हासिल कर कपिलमुनि न केवल दूसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे, बल्कि उन्होंने बसपा को छोड़ सपा प्रत्याशी सहित अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानतें जब्त करा दिया था।
पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि ने बताया कि नगर के नई बाजार मोहल्ले में पार्क बनवाए जाने के साथ ही जिम के उपकरण लगाए गए तथा बच्चों के लिए झूला व अन्य खेल का उपकरण स्थापित कराया गया। नगर की सड़कों एवं गलियों के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में शामिल होने वाले गांवों में भी सड़कों एवं नालियों का निर्माण था जर्जर नालियों और सड़कों के मरम्मत का कार्य जारी है। साथ ही नगर सहित पालिका क्षेत्र में शामिल होने वाले गांवों की सड़कों पर रोड लाइटें (स्ट्रीट लाइटें) लगवाए गए हैं जिससे गांवों की सड़कें भी दूधिया रोशनी में जगमग हो रही है। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र की सीमा से लेकर प्रयागराज मार्ग पर स्थित कमालपुर तक, प्रतापगढ़ रोड पर दौलतिया हनुमान मन्दिर तक, सुजानगंज रोड पर कैथौली तक स्ट्रीट लाइटें लगवाए गए हैं जिससे शाम होते ही सड़कें दूधिया रोशनी से जगमगा रही है। साथ ही जंघई रोड पर विकास खण्ड कार्यालय तक स्ट्रीट लाइट लगवाने के कार्य को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि धौरहरा वार्ड में नगर पालिका की सीमा तक स्ट्रीट लाइटों को लगवाया जा रहा है। नगर में विद्युत फाल्टों को त्वरित ठीक कराने के लिए होइड्रोलिक मशीनें क्रय की गयी है। कूड़ा उठाने के लिए वाहनों की खरीद के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छ रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में कूड़ा दान रखवाए गए हैं। नगर पालिका परिषद के सभी 25 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को कराया जा रहा है। मेरे दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में अब तक लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से नगर को सजाने एवं संवारने का प्रयास किया गया जिसमें अब तक अभूतपूर्व सफलता भी मिल रही है। नगर के विकास में नगरवासियों का जिस तरह से सहयोग और समर्थन मिल रहा है, उससे नगर को सजाने और संवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र को सजाने संवारने हेतु नगर पालिका परिषद के सभी सम्मानित सभासदों के साथ ही साथ नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। नगर पालिका के कार्यालय का जीर्णोद्धार कराने के साथ लगभग 60 लाख की लागत से एक नए सभागार एवं अधिकारियों के आवास का निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी वर्ष में वह बनकर तैयार हो जाएगा। जिस तरह से नगरवासियों का सहयोग और समर्थन मिल रहा है, उसके बलबूते पर शीघ्र ही अपना नगर पालिका प्रदेश की आदर्श नगर पालिका परिषद में जानी जाने लगेगी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को सहित बड़ी संख्या में सभासदगण एवं समर्थक उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent