Jaunpur News : जिले में धूमधाम से मनाया गया दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

Jaunpur News : जिले में धूमधाम से मनाया गया दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

जौनपुर। भारत की प्राचीनतम विरासत योग को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के उद्देश्य से गत दस वर्षों से आयोजित हो रहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस बार दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पूरे जनपद में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह ही ओउम की ध्वनियों से पूरा जनपद गुंजायमान हो गया और पूरे क्षेत्र में एक आध्यात्मिक लहरें बहती हुई महसूस की गई। जनपद के विभिन्न स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।
जनपद स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा शाही किले में बहुत ही भव्यतापूर्ण ढंग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश (प्रभारी मंत्री) दिनेश प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी ब्रजेश सिंह, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी के. रविन्द्र नायक, जिलाधिकारी रविन्द्र माँदड़, पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का शुभारंभ किया।
इस दौरान जहां राज्यमंत्री ने बताया कि योग हमारी प्राचीनतम सांस्कृतिक विरासत है, वहीं प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी ने कहा कि योग स्वयं के साथ पूरे समाज को स्वस्थ और समृद्धि के लिए बहुत ही सशक्त माध्यम है, इसलिए हर व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को अवश्य सम्मिलित करना चाहिए। पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति और आयुष विभाग के योग प्रशिक्षकों ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया।
श्री हरीमूर्ति ने प्रोटोकॉल में निर्धारित हर एक आसन, व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों के उद्देश्यों को बताते हुए उनसे होने वाले लाभों को बताते हुए योगाभ्यास को कराया। सर्वाइकल, स्पोंडलाइटिस, कमर और रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित समस्याओं से समाधान हेतु गर्दन, कमर और कंधों से सम्बंधित सूक्ष्म व्यायामों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को बताया। खड़े होकर किये जाने वाले आसनों में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन और त्रिकोणासनों का विधिपूर्वक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को भी बताया। प्राणायामों में कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए उनसे होंने वाले लाभों को बताया।
मुख्य विकास अधिकारी ने योग दिवस को सफल बनाने में सभी की भूमिकाओं की प्रशंसा करते हुए सभी के प्रति सादर आभार प्रेषित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह, योग गुरू जगदीश सहित तमाम अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
साथ ही अटल पार्क पहितियापुर पार्क में आयोजित योग शिविर सैंकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक गुरु प्रसाद, अखिलेश चतुर्वेदी, वीरू यादव, शिवकुमार, राम शिरोमणि मिश्र आदि उपस्थित रहे।
अधीक्षक डा0 संजय दूबे ने एलोपैथ, होमियोपैथ, आयुर्वेद सम्बन्धी कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण, जांच व निःशुल्क दवाएं वितरित किया। वन विभाग ने सभी को एक-एक पौधा भेंट किया। स्वागत व आभार क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कृपाशंकर सिंह, बीडीओ द्वय धर्मेंद्र प्रताप द्विवेदी, रतन सिंह, एडीओ पंचायत राम अवध, राम सहाय पांडेय, वैभव सिंह, दुर्गेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent