Jaunpur News : खेल से जीवन में आवश्यक लाया जा सकता है बदलाव: दिनेश चौधरी

Jaunpur News : खेल से जीवन में आवश्यक लाया जा सकता है बदलाव: दिनेश चौधरी

एक दिवसीय अफरोज अहमद मेमोरियल ऑल यूपी बालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 25 हजार मिले नगद
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गंगापुर डेहरी गांव में शुक्रवार की देर शाम दूधिया रोशनी से सजी एक दिवसीय अफरोज अहमद मेमोरियल ऑल यू पी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जिले से पुरूष की टीमें प्रतियोगिता में भाग ली। शाम 9 बजे से सुबह 8 बजे तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 50 खिलाड़ी प्रतिभाग किए।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तंदूरी दरबार बनाम नेशनल बिल्डिंग मैटेरियल टीम से हुई खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तंदूरी दरबार ने नेशनल बिल्डिंग मैटेरियल परास्त कर अफरोज अहमद मेमोरियल ऑल यू पी बालीबाल प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 25 हजार रुपए नगद राशि दी गई। उपविजेता टीम को ट्राफी व 20 हजार रुपया नगद राशि प्रदान की गई।


प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पहुंचे केराकत पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने फीता काटकर खिलाडियों से परिचय करके बताया कि खेल से जीवन में आवश्यक बदलाव लाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से प्रदेश में आई है तब से हर गांवों में सरकारी जमीन तलाश कर खेल मैदान बनाया जा रहा है, ताकि ग्रामीणांचल की जो प्रतिभा है उसे निखारा व सवारा जा सके।
वालीबाल एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष सलाउद्दीन, उपाध्यक्ष मो साहिर, कोषाध्यक्ष मो जकिरिया, मैनमेंट मो फइम व नासिर प्रतिनिधित्व किया। गंगापुर डेहरी वॉलीबॉल एसोसिएशन के आयोजककर्ता फरहान अहमद द्वारा सभी मेहमानों का शॉल व साफा पहनाकार स्वागत किया तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं पूरी रात मैदान दर्शकों से भरा रहा समय—समय पर दर्शक खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते देखने के साथ ही दर्शकों ने आयोजकों से प्रतियोगिता को अनवरत चलाने की बात जाहिर की। प्रतियोगिता में कमेंट्री कर रहे मो हारिस आजमी, मुजीबुर रहमान, अरबाज कमर ने अपनी जादुई आवाज से खिलाडियों समेत दर्शकों का मन मोह लिया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent