Jaunpur News : अम्बेडकर जयन्ती पर जगह-जगह निकली झांकी, कस्बे में निकला भव्य जुलूस

Jaunpur News : अम्बेडकर जयन्ती पर जगह-जगह निकली झांकी, कस्बे में निकला भव्य जुलूस

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। जगह-जगह उनकी झांकी निकालकर उनके पद चिह्नो पर चलने का आह्वान किया गया। क्षेत्र के डोभी, सरवरपुर, मैनुद्दीनपुर, कनवरिया, गोरारी, सोंधी सहित अन्य विभिन्न गाँवों से रविवार को जुलूस निकाला गया। इस दौरान भारी संख्या में महिला-पुरुष तथा बच्चे सम्मलित रहे। जुलूस अपने गाँवों से निकलकर खेतासराय कस्बा में एक जगह मिलाकर समूचा कस्बा भ्रमण किया।
इसी परिप्रेक्ष्य में नगर में डॉ. भीमराव आम्बेडकर से सम्बंधित झांकियों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें लोग नाचते गाते तथा बाबा साहेब के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह जुलूस नगर भ्रमण करते हुए खेतासराय डाकखाने के पास बौद्ध विहार के पास समाप्त हुआ। जुलूस में बाबा साहब का गुणगान करते हुए चल रहे थे और साथ ही पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे थे। वहीं बाबा साहब की मूर्ति पर समर्थकों द्वारा माल्यापर्ण के उपरांत जयकारे लगे एवं समाज की बाबा साहब से प्रेरणा लेने की बात कही गयी। सभास्थल पर पहुँचकर अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
इस अवसर सोनू गौतम, शेखर गौतम, दीनानाथ राजभर, वशीम अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष, विवेक राघव, गौरव दयाल, अंकित कौल, मो. असलम खान, अब्दुल कौसर, सतीश त्रिदेव, सलीम अहमद, गुड्डू यादव, शमशाद अहमद, अमीन गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उद्योग व्यापार मण्डल ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। उद्योग व्यापार मण्डल की नगर इकाई खेतासराय के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर नगर के मुख्य चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए बाबा साहब द्वारा किये गए कार्य आज भी प्रेरणादायक है। हम सबको उनके दिखाई हुए मार्ग पर चलना चाहिये। इस अवसर पर जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, मुनव्वर अली, मनीष (धर्मरक्षक), सुरेश जायसवाल, गौरव मौर्या, मो. राशिद, अमित जायसवाल, बांके लाल यादव, दिव्यम, अमरनाथ विश्वकर्मा, दिलीप, दीपू आदि लोग उपस्थित रहे।

जय मां विन्ध्यवासिनी दुर्गा महासमिति ने लगाया निःशुल्क प्याऊ
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती पर नगर में निकलने वाले जुलूस में शामिल होने वालों लोगों का गला तर प्यास बुझाने के लिए कस्बा का प्रसिद्ध जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा महासमिति ने निःशुल्क प्याऊ लगाया। इससे भीषण गर्मी में लोगों ने अपनी प्यास बुझाई। प्याऊ का शुभारंभ महासमिति के संरक्षक मनीष (धर्मरक्षक) ने राहगीरों को मिठाई खिलाकर पानी पिलाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर हर वर्ष भांति कस वर्ष जुलूस निकाला गया है। कस्बा स्थित क्षेत्र के दूर-दराज से लोग झांकी लेकर नगर के जुलूस में सम्मिलित होने के आते है जिसमें महिलाएं व बच्चे शामिल होते हैं। इस भीषण गर्मी में नगर भ्रमण के दौरान लोगों को प्यास लग जाती है। उन लोगों के प्यास को बुझाने और गला तर करने के लिए हर वर्ष भांति की निःशुल्क प्याऊ लगाया गया है। इस दौरान सहयोग में अनूप गुप्ता, राम जियावन सोनी, जगदीश यादव, आदर्श श्रीवास्तव, आकाश सोनी, सचिन सोनी, वंश श्रीवास्तव, पप्पू पटवा, शनि गुप्ता, अमित मौर्या, अतुल साहू आदि लगे रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent