Jaunpur News : वृद्ध ने एसपी से की शिकायत, कहा— दरोगा ने जूता से मारा

Jaunpur News : वृद्ध ने एसपी से की शिकायत, कहा— दरोगा ने जूता से मारा

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फत्तुपुर निस्फी गांव निवासी राजमणि गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद द्वारा जूता से मारने मां बहन की अश्लील गालियां देने और फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल में सड़ा डालने की धमकी दी है और भूमिधारी आराजी में रास्ता बनाने से प्रधान को रोकने के लिए लिखित शिकायत की है।
फत्तूपुर निस्फ़ी गांव निवासी राजमणि गुप्ता का आरोप है कि आराजी नंबर 892/ 0.105 हे० भूमिधरी आराजी है। इसी आराजी के पश्चिम तरफ से ग्राम प्रधान अपने वोटरो को खुश करने के लिए जबरदस्ती रास्ता बनवा रहे हैं। मना करने पर मां बहन की गालियां देते हुए जान से मारने—पीटने की धमकी दे रहे हैं। मेरे खेत में से दबंगई के बल पर रास्ता बनवा रहे हैं जबकि वहां पर चकमार्ग वगैरह नहीं है। रास्ता बनाने से रोकने के लिए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसके निस्तारण हेतु आदेश थाना दिवस पर करने के लिए थानाध्यक्ष, राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल को किए थे।
घटना बीते 22 जून की है। राजमणि गुप्ता थाना मुंगराबादशाहपुर गए तो वहां प्रधान पहले से ही बैठा था। हमको देखते ही उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद आग—बबूला हो गये जो हमारा एक नहीं सुने और मानवाधिकार का उल्लंघन करते हुए हमको जूता निकालकर मारे और मां—बहन की गालियां देते हुए फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल में सड़ा डालने आदि तरह की धमकियां दीं। इतना ही नहीं, कोरा कागज पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिये और बोले कि यदि रास्ता बनाने से रुकोगे तो तुम्हारा हाथ—पैर तोड़कर जेल में सड़ा डालेंगे। इसको लेकर पीड़ित काफी डरा—सहमा है जिसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent