Jaunpur News: सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरतें अधिकारीः सांसद

Jaunpur News: सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरतें अधिकारीः सांसद

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में समिति के अध्यक्ष सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें तथा इस बैठक में जो भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं अगली बैठक तक उन्हें अवश्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी लापरवाही न बरतें। जिलाधिकारी ने समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। अगर कहीं से कोई शिकायत प्राप्त हो तो उससे अवगत कराएं जिससे उसका निवारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनता तक पहुंचेगा। अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए तथा जो सड़कें नई बनने लायक है उनका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। बैठक में मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, स्वयं सहायता समूह, शौचालय तथा कोरोना संक्रमण से बचने हेतु किए गए उपायों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2019-20 में कुल लक्ष्य 4530 के सापेक्ष 100 प्रतिशत आवासों की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। स्वीकृति के सापेक्ष 4392 आवास पूर्ण हो गये हैं। वर्ष 2020-21 में योजनान्तर्गत कुल 3017 आवासों की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है जिसके सापेक्ष 3003 आवासों की प्रथम किस्त एवं 2827 आवासों की द्वितीय किस्त निर्गत कराते हुए 1835 आवास पूर्ण कर लिये गये है। जनपद में वर्ष 2019-20 में 08 ग्रामों में मुसहर आवास हेतु कलस्टर का निर्माण कराया गया है। मनरेगा योजना के अन्तर्गत जनपद में 100 माडल तालाब निर्माण के सापेक्ष अब तक कुल 105 माडल तालाब निर्माण का कार्य भौतिक रुप से पूर्ण कर लिया गया है। अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्मित गोआश्रय स्थलों की सूची उपलब्ध करा दी जाये। विकास खण्ड बरसठी में पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय ठीक कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। सह-अध्यक्ष सीमा द्विवेदी द्वारा निर्देशित किया गया कि बरईपार से सुजानगंज तक की रोड तत्काल ठीक कराने की कार्यवाही की जाय। मण्डी परिषद से बनायी गयी सड़कों को पीडब्ल्यूडी को हैण्डओवर कर दिया जाय।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, कृषि विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) सहित अन्य विकास परक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक में सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, विभिन्न विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुख, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, डीसी मनरेगा भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं Jaunpur News: Meeting held for disposal of maximum cases Jaunpur News: Wanted accused arrested Jaunpur News: Forms submitted by 42 Anganwadi workers and 27 assistants Jaunpur News: नरेन्द्र बने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष Jaunpur News: महीनों से नेटवर्क खराब, उपभोक्ता परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent