Jaunpur News: स्वास्थ्य को बनायें अपना जन्मसिद्ध अधिकारः सांसद

Jaunpur News: स्वास्थ्य को बनायें अपना जन्मसिद्ध अधिकारः सांसद

बचपन से ही बच्चों को करायें योगाभ्यासः अचल हरीमूर्ति

जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नगर स्थित एक मैरेज हॉल में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि स्वास्थ्य हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार होना चाहिये जिसे हर व्यक्ति नियमित और निरन्तर किसी खेल को खेलकर या लम्बी दूरी तय मध्यम गति के साथ चलकर अथवा योग के सैद्धांतिक और क्रियात्मक अभ्यासों को अपनी दैनिक दिनचर्या में जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर आसानी से हासिल किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आलस्य समाज में एक फैशन बनता जा रहा है जो कहीं न कहीं हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को खोखला कर दे रहा है। हर व्यक्ति को कम से कम एक घंटा शारीरिक श्रम भी अवश्य करना चाहिये।
पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा इन्टिग्रेटेड योगाभ्यास के माध्यम से रोगानुसार और अवस्थानुसार योगिंग जागिंग, सूर्य-नमस्कार सहित मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, धनुरासन, मर्कटासन, गोमुख आसन सहित सभी अवस्थाओं में एक सौ से अधिक आसनों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को बताया जा रहा है। श्री हरीमूर्ति ने बताया कि बचपन से हर व्यक्ति अपनें बच्चों को योगाभ्यास करने की आदत बनाएं जो कि बच्चों के मनोदैहिक सन्तुलन के लिए अति आवश्यक होता है।
इस मौके पर शिविर के अध्यक्ष अधिवक्ता हरीनाथ यादव, राजीव सिन्हा, शशिभूषण, शम्भूनाथ, जयनाथ, डा. शैलेश सिंह, कुलदीप, विकास, जसवंत, सुरेश, कृष्ण मुरारी, हंसराज, संजय सिंह, विनय, पीबी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Jaunpur News: Meeting held for disposal of maximum cases Jaunpur News: Thieves took away buffalo and goat Jaunpur News: महीनों से नेटवर्क खराब, उपभोक्ता परेशान Jaunpur News: Wanted accused arrested Jaunpur News: नरेन्द्र बने किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष Jaunpur News: सिटी बस के चपेट में आने से छात्रा व ट्रक से टकराकर वृद्ध घायल स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (डा. अवनीश कुमार सिंह) पता मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज के सामने, टी.डी. कॉलेज रोड हुसैनाबाद जौनपुर मो. नं. 8182838900, 7393080034 की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent