Jaunpur News : खुटहन पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर ही हत्या का किया अनावरण

Jaunpur News : खुटहन पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर ही हत्या का किया अनावरण

दो आरोपी गिरफ्तार, भाई ही दोस्त के साथ मिलकर की थी भाई की हत्या

बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धारा 302/201 भादंवि थाना खुटहन में वांछित अभियुक्त इरफान पुत्र उस्मान निवासी कपसियां थाना खुटहन एवं सर्वेश यादव पुत्र नन्हकू यादव निवासी कपसियां थाना खुटहन को कपसिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये समक्ष न्यायालय भेजा जा रहा है।
मालूम हो कि खुटहन थाना अन्तर्गत उसरौली में सेराज अहमद पुत्र उस्मान निवासी कपसिया थाना खुटहन 35 वर्ष का बीते 24 जून को शव प्राप्त हुआ। गले पर चोट का निशान रहा। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी तथा तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
विवेचना के दौरान साक्ष्य संकल्न के आधार पर घटना का सफल अनावरण किया गया जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक सेराज अहमद पुत्र उस्मान निवासी कपसिया की पत्नी से मृतक के भाई इरफान पुत्र उस्मान का अवैध सम्बंध था जिसके सम्बंध में मृतक को पता चल गया। उसी कारण से अभियुक्त इरफान पुत्र उस्मान अपने दोस्त सर्वेश पुत्र नन्हकू निवासीगण उपरोक्त द्वारा मिलकर पहले मृतक सेराज अहमद पुत्र उस्मान निवासी कपसिया को शराब पिलाये। उसके बाद उसरौली के सीवान में ले जाकर चाकू से गर्दन पर प्रहार कर मृत्यु कारित कर दिये।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के अलावा का0 अजय यादव, कां0 आनन्द पासवान एवं म0का0 रनीशा शामिल रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent