Jaunpur News : भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने भामा शाह जयन्ती पर मेधावियों व व्यापारियों का किया सम्मान

Jaunpur News : भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने भामा शाह जयन्ती पर मेधावियों व व्यापारियों का किया सम्मान

सशक्त उद्यमी के साथ मुखर होकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा में भी हमेशा सहयोग हो: राज्यमंत्री

भामा शाह के पदचिन्हों पर चलते हुये व्यापारी देश का सबसे बड़ा दानदाता: विवेक सिंह

जौनपुर। दानवीर भामा शाह की जयंती पर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर द्वारा मेधावी छात्र—छात्राओं सहित शहर के तमाम व्यापारियों का सम्मान समारोह शहर के बदलापुर पड़ाव पर स्थित एक सभागार में व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में हुआ। आयोजन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने किया जिसके मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि जितेंद्र नाथ उपाध्याय अध्यक्ष अधिवक्ता संघ दीवानी न्यायालय जौनपुर रहे।
आयोजन के प्रथम चरण में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने भामा शाह के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण करते हुये स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान करके स्वागत किया। धीरज साहू ने गीत के माध्यम से लोगों का स्वागत किया तो कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप सिंह ने वाणी के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष एवं व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह ने भामा शाह जी के राष्ट्र एवं समाज के प्रति उनके समर्पण पर प्रकाश डाला।
आयोजन के द्वितीय चरण में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट (यूपी बोर्ड, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई.) की परीक्षाओं में जनपद में उच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाले सकीना गजनाफर, शिवांश मौर्य, वैष्णवी गुप्ता, दर्शदीप कौर, श्रवण कुमार, प्रतिभा यादव, शिप्रा पांडे, आकांक्षा सिंह, श्रेयांशी पांडेय, अश्मित गुप्ता, अपर्णा मिश्रा, मो. रयान सिद्दीकी, वरुण सिंह, अर्थशास्त्री स्तुति राज श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही व्यवसायी भास्कर पाठक, रतन लाल साहू, स्वामीनाथ गुप्ता, सरिता मिंगलानी, शाहिद मंसूरी, रामदास सेठ को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया गया।
विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा मेधावी बच्चों सहित व्यापारियों का सम्मान निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है। व्यापारी वर्ग हमेशा से देश एवं समाज के लिए कार्य करता रहा है। मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि हमें दानवीर भामा शाह के चरित्र का अनुकरण करते हुए जहां सशक्त उद्यमी व व्यवसायी बनना है, वहीं मुखर होकर समाज और राष्ट्र की सेवा में भी हमेशा सहयोग भी करना है।
आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने भामा शाह जी की जयंती को पूरे प्रदेश में व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने का शासनादेश जारी करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि व्यापारी भामा शाह के पदचिन्हों पर चलते हुए आज भी देश का सबसे बड़ा दानदाता है। कहीं न कहीं हम सभी में भामा शाह के चरित्र विद्यमान हैं लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि हम अपने व्यापारिक एवं सामाजिक दायित्वों को समझते हुए संगठित होने की आवश्यकता है।
सर्वेश जायसवाल एवं अमित जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापारी देश का भाग्य विधाता है। जोगी स्वभाव से अत्यंत सहनशील है। राष्ट्र एवं समाज निर्माण में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहता है। जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता ने उपस्थित लोगों को व्यापारिक कल्याण दिवस की बधाई देते हुए धन्यवाद दिया। आयोजन का संचालन योगेश साहू एवं मनीष देव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर रवि अग्रहरी, मो. दानिश, अभिताश गुप्ता, जयकिशन साहू, मो. बिस्मिल्लाह, विवेक सेठी, अवनींद्र तिवारी, संजय जायसवाल, विजय केडिया, मो. सिराज, दिलीप जायसवाल, अनुज वर्मा, रूप नारायण माली, संतोष अग्रहरि, ध्रुव जायसवाल, मोती लाल यादव, डा. अमरनाथ पांडेय, प्यारे लाल मौर्य, मनीष सेठ, हरेराम केसरवानी, रोहित सेठ, राजकुमार कश्यप, राजेंद्र सेठ, दिलीप साहू, विष्णु ठठेरा, गुलाब, रमन हरलालका, सलीम मंसूरी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent