Jaunpur News : जीवन जीना है तो अपनी दिनचर्या में अवश्य जोड़े योग: पवन कुमार

Jaunpur News : जीवन जीना है तो अपनी दिनचर्या में अवश्य जोड़े योग: पवन कुमार

क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में मनाया गया योग दिवस

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र पंचायत कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में पूरे जोश के साथ दसवां अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस दीप प्रज्ज्वलित करके मनाया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षण द्वारा शलभ आसन, भूंजगासन, विपरीत सलभासन, धनुरासन, नौकासन, नटराज आसन, पर्वत आसन, प्राणायाम, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार व ओम उच्चारण समेत अन्य कई आसन कराने के साथ ही योग दिवस को यादगार बनाने के लिए 24 घण्टे आक्सीजन देने वाले पीपल के पौधे रोपित कर पिपल का नाम योग बृक्ष रखा गया। इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि आगर आनंद के साथ जीवन जीना है तो अपनी दिनचर्या में योग को अवश्य जोड़े, क्योंकि योग हमेशा सकारात्मक ऊर्जा देने के साथ ही जीवन को लम्बी आयु व स्वस्थ रखने में मददगार साबित होता है। इस अवसर पर आसिफ अंसारी, जयेश यादव, अमित सिंह, सतीश सरोज, बड़े बाबू सन्तोष कुमार, विमलेश, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह उपस्थित रहे।

जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को जरूर करना चाहिए पौधरोपण: डॉ रामकृष्ण
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) डॉ रामकृष्ण यादव ने सुरहुरपुर, पचवर, तरियारी, भैरोभानपुर ग्राम पंचायत में भ्रमण कर पीपल के पौधे रोपित करके बताया कि पेड़ पौधों से हमें जीवन जीने के लिए जरूरी प्राण वायु ऑक्सीजन मिलने के साथ ही बरसात करने में मददगार होते हैं। पेड़ धरती का श्रृंगार होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर सचिव मटरू राम, भैरोभानपुर प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पचवर प्रधान प्रतिनिधि राममूर्ति सरोज, तरियारी ग्राम प्रधान ओम प्रकाश यादव समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent