Jaunpur News : गंगा दशहरा पर भारत विकास परिषद ने नवनिर्मित शुद्ध पेयजल टंकी का किया उद्घाटन

Jaunpur News : गंगा दशहरा पर भारत विकास परिषद ने नवनिर्मित शुद्ध पेयजल टंकी का किया उद्घाटन

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। गंगा दशहरा पर भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा समग्र ग्राम विकास योजना के स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत मीरगंज गांव में नवनिर्मित पंप एव टंकी का उद्घाटन किया जिसका शुभारम्भ प्रांतीय संरक्षक ब्रह्मानंद पेशवानी एव प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने मां भारती एंव स्वामी विवेकानंद जी ने चित्र पर पुष्प—दीप अर्पित करते हुये वंदे मातरम् गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात किया। इसके बाद शाखा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि मां गंगा के धरती पर अवतरण दिवस गंगा दशहरा पर इस पेयजल टंकी के शुरू हो जाने से प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के आलावा आमजन के लिए काफी उपयोगी होगा।
वहीं प्रांतीय संरक्षक ब्रह्मानंद पेशवानी ने कहा कि आज के समय में ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल मिलना कठिन हो गया है। इस आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पानी पीने के लिए दूर जाना पड़ता था। इसी कठिनाई को दूर करने के लिए इस स्थान पर बंगलोर की संस्था के सहयोग से पंप एव टंकी का निर्माण किया गया है। इस तरह की और जगह जरूरत पड़ने पर पंप और टंकी का निर्माण किया जाएगा।
प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद अपने स्थापना कॉल से ही सेवा क्षेत्र में हमेशा कार्य करती रही है। आज इस ग्रामीण इलाके में टंकी निर्माण से आमजन के साथ साथ बेजुबान जानवरों के लिए भी पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो गया है। परिषद सेवा क्षेत्र के प्रत्येक प्रकल्प पर अच्छा कार्य कर रही है। जिला समन्वयक लोकेश कुमार ने कहा कि भारत विकास परिषद जौनपुर द्वारा जिले में समर्पण भाव से सेवा संस्कार क्षेत्र में कार्य करते हुए अपने संपर्क सूत्र को आगे बढ़ाने कार्य करती है।
इस अवसर पर मीरगंज प्रधान अशोक यादव, पूर्व अध्यक्ष शरद पटेल, विक्रम गुप्ता, भृगुनाथ पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, राजेंद्र निगम, प्रदीप जायसवाल, डॉ गौरव प्रकाश मौर्या, शरद साहू, ध्रुव जायसवाल, सुजीत गुप्ता, संतोष अग्रहरी, रूपेश गुप्ता, आशुतोष पाठक, डॉ वीपी गुप्ता, प्रेम कुमार संतोषी, विकास गुप्ता, मनोज अग्रहरी, प्रदीप सिंह, दीपक केशरी, अजय गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, शिवा वर्मा, अजयनाथ जायसवाल सहित संस्था के तमाम सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने किया। अन्त में प्रकल्प प्रमुख शिव कुमार गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent