Jaunpur News : जिले में एम्बुलेंस हूटर का जमकर किया जा रहा दुरूपयोग

Jaunpur News : जिले में एम्बुलेंस हूटर का जमकर किया जा रहा दुरूपयोग

एम्बुलेंस के नाते लोग हड़बड़ाहट में खाली कर देते हैं सड़क

ऐसे में आये दिन लोग गिरकर एवं भिड़कर हो रहे घायल

अजय पाण्डेय
जौनपुर। भारत सरकार द्वारा चिकित्सकीय सुविधा को संचालित करने के लिए एंबुलेंस मिशन चलाया गया है जिसके चालकों द्वारा इसका दुरूपयोग किया जा रहा है दुर्घटनाग्रस्त या मरीज न रहने पर इनके द्वारा सवारी ढोना, अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग करके शहरी क्षेत्रों में अफरा—तफरी का माहौल पैदा किया जाता है। कई बार दुर्घटना भी हो जाती है। कई जगहों पर इन्हें सवारी भरते भी देखा जा सकता है। पॉलिटेक्निक चौराहा से शाम लगभग 7 बजे बड़ी एंबुलेंस सेवा हूटर बजाते हुए बहुत तेज गति से जा रही थी जिसको पास देने में कितने बाइक सवार, चार पहिया वाहन आपस में ही लड़ गये। कुछ दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे। सरकार की गाइड लाइन पर जनमानस उसे पास दे, अन्यथा उस पर विधिक कार्यवाही किया जाएगा। इसका नाजायज फायदा चालक लेते हैं तो इसपर कैसी और कौन सी कार्यवाही किया जाएगा? यह एक विचारणीय प्रश्न है। सूत्रों की मानें तो यह विभागीय नहीं, बल्कि यह टोल टैक्स की गाड़ी है परन्तु उनके द्वारा किए जा रहे कृत्य अनुचित और दंडनीय है। सवाल उठता है कि जो एंबुलेंस सेवा इतनी द्रुत गति से हूटर, सायरन, खतरे की सभी बत्ती जलाये 7 बजे शाम को सदर की तरफ गई परंतु वह 8 बजे तक न सदर अस्पताल पहुंची और न ही पशु चिकित्सालाय। पार्किंग स्थल पर पहुंची तो वह कहां गई? आगे चालक संग 3 से 4 अन्य लोग बैठे थे। कुल मिलाकर यह चिकित्सकीय सुविधा सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम को नाकाम कर रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent