Jaunpur News : मिशन ग्रीन अर्थ के करौरा गांव में लगाए गए 500 पौधे
पूज्य संत नामदेव महाराज की प्रेरणा से हुआ आयोजन
जय प्रकाश तिवारी
बरईपार, जौनपुर। स्थानीय सुजानगंज ब्लाक के करौरा गांव में आज मिशन ग्रीन अर्थ के तहत 500 पौधे लगाए गए जिसमें आम महोगनी नींबू करौदा अमरूद आदि फलदार और छायादार के पौधों का रोपण किया गया लगभग लगभग 2 बीघे के एरिया में वृक्षारोपण हुआ है। मदर टेरेसा स्कूल के बच्चो के हाथों से वृक्षारोपण हुवा। इस अवसर पर वृक्षारोपण के मुख्य कर्ताधर्ता प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि पूज्य संत श्री नामदेव जी महाराज की प्रेरणा से प्रेरित होकर हर साल हम लोग वृक्षारोपण करवाते हैं।
वृक्षारोपण से हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा हमको स्वच्छ हवा मिलेगी वातावरण स्वच्छ रहेगा जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी सही रहेगा। समाज के लोगों का दायित्व है वह भी वृक्षारोपण करें और दूसरों को प्रेरित करें। इस अवसर पर विजय प्रकाश श्रीवास्तव अरविंद कुमार राम लखन दुबे विमल कनौजिया नीरज सिंह प्रिंस श्वेता सुधा सुरेंद्र पांडे समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 991855779