Jaunpur News : लायन्स क्लब गोमती का 32वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न
जौनपुर। लायन्स क्लब गोमती का 32वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष चैतन्य पांड्या ने बी द चेन्ज का नारा दिया। साथ ही उपमण्डलाध्यक्ष प्रथम सौरभकांत ने सत्र 2021-22 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरज गुप्ता, सचिव गौरव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिवशंकर साहनी, क्लब की प्रथम महिला खुशबू गुप्ता, सचिव सुनीता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष चेतना साहनी, उपाध्यक्ष धनन्जय पाठक, धर्मेन्द्र गुप्ता, सह सचिव डा. राजेश मौर्या, सह कोषाध्यक्ष मो. तौफीक, पीआरओ सुधीर साहू व संजय साहू को शपथ दिलाया। क्लब संचालन हेतु डायरेक्ट हेतु संजीव गुप्ता, जागेश्वर केसरवानी, अरविंद बैंकर, डा. सुलोचना सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सुधाकर मौर्या, गणेश गुप्ता, संतोष साहू, ऋषिदेव, अनिल अग्रहरि सहित विभिन्न कमेटी के सदस्य डा. जीसी सिंह, मनीष गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव, हसनैन कमर दीपू, सुधा मौर्या, प्रियंका गुप्ता, रश्मि मौर्या, विभा श्रीवास्तव, प्रतिमा साहू, संदीप जायसवाल व सुनील जायसवाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में नये सदस्य अनिल पाण्डेय, अरुणा पाण्डेय, मंगला साहू, संगीता साहू, सुनील कश्यप, अर्चना गौड़ को शपथ दिलाकर उपमण्डलाध्यक्ष द्वितीय पीके सिंह ने दीक्षा देकर लायन सदस्य बनाया। मुख्य वक्ता डा. क्षितिज शर्मा ने संजीव गुप्ता को एमजेएफ मेंबर बनाया। सचिव गौरव श्रीवास्तव ने सदन के सामने अध्यक्ष ला प्रतिमा गुप्ता के नेतृत्व में 2020-21में किए गए कार्यों को डिस्टल माध्यम से लोगों को समक्ष रखा। साथ ही रामघाट प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर आये अतिथियों सहित अन्य लोगों ने क्लब के सक्रिय सदस्य रहे अजय गुप्ता व कंचन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर फाउंडर मेंबर डा. जीसी सिंह, अजय श्रीवास्तव, दीपक चिटकारिया, मिथिलेश मिश्रा, सरला गुप्ता, त्रिलोक मौर्या, चन्दन साहू, अरूण गुप्ता, रीता केसरवानी, श्वेता जायसवाल, शशिलता, निधि गुप्ता, शकुन्तला बैंकर, अमृता जायसवाल सहित गीतांजलि अध्यक्ष बम्हेश शुक्ला, भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव, सै. मो. मुस्तफा, अनिल साहू, शशांक सिंह, राधेरमण जयसवाल, अतुल जायसवाल, डा. गणतंत्र श्रीवास्तव, राजेश किशोर, लायन्स जौनपुर, सूरज, पवन, शाहगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, वाराणसी आदि क्लबों के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मण्डल कोषाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक ऋषि देव व बबिता साहू ने संयुक्त रूप से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।