गड्ढे में मासूम बच्ची की डूबकर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

गड्ढे में मासूम बच्ची की डूबकर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

तेजस टूडे ब्यूरो
आशीष उपाध्याय
सिरसागंज। थाना क्षेत्र के कस्बा कठफोरी में मिनी समर लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे के पानी में डूबकर वर्षीयमासूम बालिका की मौत दर्दनाक मौत हो गई, परिवारवालों को हादसे की जानकारी कब हुई जब मृत मासूम का शव तैरते हुए पानी की ऊपरी सतह पर आ गया। हादसे के बाद मृतक बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया, बच्ची की मां का रो रो कर बुरा हाल था।

संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता मिला महिला का शव

मामला कठफोरी में देसी शराब के ठेके के पास सुबह का है, यहां पर उमेश पुत्र प्रेम सिंह ने 3 साल पहले एक प्लाट लेकर मकान बनवाया था। उसी समय इस बालिका सृष्टि का जुड़वा भाई सागर के साथ जन्म ग्राम गोटपुर जिला मैनपुरी में हुआ था। इसके बाद कठफोरी स्थित नये मकान में यह परिवार पति पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगे थे। बालिका सृष्टि अपने सम उम्र के बच्चों के साथ खेल रही थी। जिनमें अमन 5 वर्ष शीलू 6 वर्ष, सागर 3 वर्ष सृष्टि का भाई, हैप्पी 9 वर्ष सभी बच्चे खेल रहे थे वहीं पास में दो मकान आगे शिव सिंह पुत्र स्व0 शिव दयाल की एक मिनी समर पेयजल के लिए लगने की तैयारी चल रही थी।

पानी की बाल्टी में गिरने से मासूम की हुई मौत

उसी के लिए पानी को भरने के लिए गड्ढा खोदा गया था और बोरिंग के लिए मशीन आ चुकी थी इसी बीच शिव सिंह फिल्टर से डीजल लेने चला गया, और मशीन वाले यह कह कर घर चले गए कि खाना खाकर आते हैं इसी दौरान बोरिंग के गड्ढे के पास 5 बच्चे खेल रहे थे जो आसपास के मकानों में रहने वाले थे खेल-खेल में ही 3 वर्षीय मासूम सृष्टि बोरिंग के गड्ढे में जा गिरी जिसके किसी को भनक तक नहीं लग सकी बच्चे गड्ढे के पास गए इसी बीच शिव सिंह वहां पर लौट कर आया और उसने बच्ची के सब को पानी में तैरता हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर शराबा सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं बच्ची के परिजन भी आ गए और परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची की मां का रो रो कर बुरा हाल था। बच्ची के पिता ट्रक चालक हैं जो इस समय बैंगलोर में हैं। बच्ची दो भाई बहनों के बीच अकेली थी।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent