विस चुनाव में प्रत्याशियों ने दवा से लेकर दारू तक की थी व्यवस्था

विस चुनाव में प्रत्याशियों ने दवा से लेकर दारू तक की थी व्यवस्था

जमकर बंटे रूपये, थम गया प्रचार, कार्यालय में पूड़ी खाने का सिलसिला
अनुभव शुक्ला
रायबरेली। यूं तो विधानसभा के चुनाव का सिलसिला 5वें चरण के मतदान होने के बाद थम गया किन्तु मतदान के बाद प्रचार के बंद होने से प्रत्याशियों के कुछ ऐसे समर्थक व वोट दिलवाने वाले ठेकेदारों का चुनाव होने के बाद सारा धन्धा चौपट हो गया। जनपद के विधानसभाओं में पार्टियों के कार्यालयों पर सुबह से ही समर्थक पेट्रोल की पर्ची कटवा खर्चा ले दिन भर पार्टी का प्रचार कर शाम को कार्यालय पर ही पूडी काटते थे और तो और साथ ही प्रत्याशियों ने दवा से लेकर दारु तक की व्यवस्था करवाते थे।Pihu Balloon Decoration || Contact us for decoration on wedding, ring ceremony, birthday and any other auspicious occasion. Rohit Kumar Nishad 6306161037, 8318198584 || Address Nakhas Olandganj Jaunpur

गांवों में वोट दिलवाने के ठेकेदारों ने प्रत्याशियों से जमकर रुपए भी ऐंठे हालांकि ऐंठे भी क्यूं न यही सुनहरा मौका था। 5 साल में एक बार प्रत्याशियों से समर्थकों ने मजा मारा। अब जीतने के बाद विधायक जी भी जनता के रुपयों को हड़पकर मजा मारेंगे। अब देखना यह है कि जनपद में चुने जाने वाले विधायक जी साथ घूम-घूमकर प्रचार करने वाले समर्थकों का किस प्रकार ख्याल रखतें हैं। हो कुछ भी परंतु समर्थकों ने मलाई काटा चुनाव होने के बाद उनके चेहरों पर अब मायूसी साफतौर पर देखने को मिल रही है।
प्रधानों ने भी प्रत्याशियों को जमकर लूटा
यदि देखा जाए तो ग्राम प्रधानों ने भी अपने आपको वोट दिलवाने का ठेकेदार बता प्रत्याशियों से मोटी रकम ऐंठ लिए उनको शायद ये नहीं पता था कि प्रधानी और विधानसभा के चुनाव में अंतर होता है। कुछ लोगों के खुद के वोट का भरोसा नहीं था परंतु वादा सैकड़ों वोट दिलवाने की कर लिये थे। ऐसे प्रधानों से प्रत्याशी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent