खबर का असर: जागा परिवहन विभाग और 24 वाहनों का किया चालान

खबर का असर: जागा परिवहन विभाग और 24 वाहनों का किया चालान

अवनीश तिवारी
लखीमपुर, खीरी। डग्गामार वाहनों की वजह से रविवार को पीलीभीत बस्ती हाईवे पर बड़े हादसे के बाद आखिरकार खुल गई परिवहन विभाग के अफसरो की नींद राजधानी लखनऊसे पहुंचे उप परिवहन आयुक्त ने जिले में अधिकारियों के साथ जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया और 24 वाहनों को चालान किया। अफसरों का दावा है कि आज मैजिक सहित अन्य डग्गामार वाहन चलते नहीं पाए गए जबकि गोला सहित कईरूटों पर डग्गामार वाहन दिन भर दौड़ते नजर आए अफसरो की अनदेखी व लापरवाही की वजह से जनपद में डग्गामार वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही।
डग्गामार वाहन चालक सवारियों को जानवरों की तरह भरते हैं। साथ ही उसी वाहन पर सामान भी भर लेते हैं। इसी कारण जनपद में हादसों की संख्या दिन—प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। परिवहन विभाग के अफसरो की अनदेखी व लापरवाही कीवजह से दिन—प्रतिदिन हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी कारण रविवार को चहलमपुर में बस और मैजिक की जोरदार टक्कर में इतना बडी दुर्घटना हुई। कई बार जिला प्रशासन से व परिवहन विभाग के अफसरों को ज्ञापन दिया जा चुका है। हादसे के बाद आए उप परिवहन आयुक्त धीरेंद्र कुमार, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, प्रवर्तन अधिकारी आलोक कुमार ने महेवागंज, भीरा, सुंदरवल, गोला सहित कई रूटों पर चेकिंग अभियान जोर शोर से चलाया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent