जीएम ने मानिकपुर-खैरार-भीमसेन रेलखण्ड का किया निरीक्षण

जीएम ने मानिकपुर-खैरार-भीमसेन रेलखण्ड का किया निरीक्षण

मुकेश तिवारी
झांसी। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल ने झाँसी डीआरएम दीपक सिन्हा के साथ मानिकपुर-खैरार-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण की शुरुआत मानिकपुर से बांदा के मध्य “विंडो ट्रेलिंग’ माध्यम से की। दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा्लेशनों जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई का चलती हुई गाड़ी में लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया। उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, ओएमएस (औसिलेशन मोनिटरिंग सिस्टम) विवरण, ओएचई की स्थि‍ति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, पटरी के आस पास स्क्रैप की स्थिति, साफ़-सफाई, वायरिंग या लूज़ इंस्टालेशन, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज के साथ उक्त खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य का पिछली खिड़की से जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण दक्षता एवं संरक्षा मानकों का पालन करते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
श्री गोयल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास के लिए चयनित बांदा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा बेहतरी हेतु निदेशित किया। बाँदा स्टेशन के सघन निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपलब्ध यात्री सुविधाओं को देखा। जीएम ने लोको पायलट, गार्ड रनिंग रूम का निरीक्षण किया तथा उपस्थित रेलकर्मियों से सुविधाओं तथा उनके रखरखाव सम्बंधित फीडबैक भी लिया। साथ ही उनके संरक्षा सम्बंधित ज्ञान की परख भी की। रेलकर्मियों के परिजनों से भेंट करते हुये रेलवे आवासीय कॉलोनी सम्बंधित व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। साथ ही बांदा स्टेशन पर उपलब्ध मीडिया कर्मियों से भेंट वार्ता करते हुए बांदा व क्षेत्रीय विकास योजनाओं के बारे में बताया। उपरोक्त निरीक्षण उपरान्त महाप्रबंधक ने हमीरपुर रोड का निरीक्षण किया जहां यात्री सुविधाओं का अवलोकन करते हुये आवश्यकतानुसार सुधार/बेहतरी हेतु निर्देशित किया। स्टेशन निरीक्षण उपरान्त श्री गोयल ने मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों सहित GTPL(घाटमपुर थर्मल पॉवर लिमिटेड) पावर प्लांट साइडिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यालय से मुख्य यातायात योजना प्रबंधक राजेश कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक हाशमी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (TRD) मयंक शांडिल्य एवं वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजीनियर नरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent