मुस्ताक आलम
मिर्जामुराद, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र मिर्जामुराद थाना के अंतर्गत कोरोना वायरस से देश में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। लॉक डाउन के बाद दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। हालांकि पुलिस प्रशासन के साथ आम लोग इनकी मदद में आगे आ रहे हैं।
इसी क्रम में क्षेत्र के आषाढ़ गांव निवासी किसान राम भरोसे सिंह की बेटी पूजा सिंह बीएड की पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के दौरान अपने खर्च से गुल्लक मे बचाए हुए पैसे को प्रधानमंत्री राहत कोष में 500 की सहायता कर सराहनीय कार्य किया है। बेटी की यह पहल उन लोगों के लिए प्रेरणार्थक है। बेटी के इस हौसले को परिवार के साथ क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी बुलंद किया है और सराहनीय बताया है।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।