आबकारी विभाग का चला चाबुक, दो तस्कर गिरफ्तार
अनिल कश्यप
हापुड़। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गोपाल श्रीवास्तव तथा थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गढ़मुक्तेश्वर थानान्तर्गत अठसेनी से संजय पुत्र ताजीराम निवासी अठसेनी को एक केन में 20 ली कच्ची शराब एक स्कूटी टीवीएस पेप पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में गढ़ थानांतर्गत गाँव रेत की मड़ैया से गौरव पुत्र कन्हैया निवासी अहताबस्ती राम को 15 लीटर कच्ची शराब का परिवहन एक स्कूटी होंडा एक्टिवा पर करते हुए रेत की मड़ैया गढ़मुक्तेश्वर से गिरफ्तार किया गया। उपर्युक्त दोनों प्रकरणों अभियुक्त वाहन व अवैध मदिरा को कब्जे में लेते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं 60/72 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। टीम द्वारा आम जनता के मध्य अवैध शराब के नुकसान और इससे बचने की सलाह दी गयी। अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान अनवरत जारी रहेगा।