उत्पीड़न के विरोध में एकता परिषद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्पीड़न के विरोध में एकता परिषद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के बैनर तले प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को सौंपा गया। परिषद ने विभिन्न जनपदों में ब्राम्हणों की हुई हत्याओं और उत्पीडन के मामलों में ठोस कार्रवाई की मांग की है। परिषद के जिलाध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी की अगुवाई में लामबंद ब्राम्हणों ने कलेक्टरेट पहुंचकर प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि ब्राम्हणों के साथ हो रही घटनाएं सभ्य समाज एवं सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। सुल्तानपुर, देवरिया, श्रावस्ती से लेकर हाल ही में हाथरस जनपद में परिषद जिलाध्यक्ष योगेश उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ब्राम्हण समाज का कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास के साथ ही युगों-युगों से सनातन धर्म एवं संस्कृति को संजोए रखना है जिसके कारण विदेशी आक्रांताओं के निशाने पर ब्राम्हण रहा है। मौजूदा समय पर सोशल मीडिया में ब्राम्हण समाज को निशाना बनाकर देश से निकाले जाने तक की धमकियां दी जा रही है।
परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनुज हनुमत ने कहा कि जनपद हाथरस सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं पर कठोर कार्यवाही एवं मृतक परिवार को सहायता राशि, सुरक्षा आदि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही इन घटनाओं को देखते हुए अनेक सोशल मीडिया माध्यमों में उत्तर प्रदेश को ब्राह्मण हत्या प्रदेश कहा जा रहा है जो सभ्य समाज एवं सरकार के लिए चिन्ता का विषय होना चाहिए। सुल्तानपुर, देवरिया श्रावस्ती से लेकर वर्तमान में हाथरस जनपद के योगेश उपाध्याय की हत्या इसी की एक कड़ी है। इसका कारण ब्राम्हण समाज का कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास के साथ ही युगों—युगों से सनातन धर्म एवं संस्कृति को सजाये रखना है, किन्तु आज भी सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न जातियों के आन्दोलनों के दौरान ब्राम्हणों को विदेशी कहना एवं देश से निकाले जाने तक की धमकियां आम होना और किसी भी जिम्मेदार राजनेता द्वारा इसका प्रतिकार न किया जाना, अपराधियों एवं समाज विरोधियों के हौसले बुलन्द करता है।
जिला महासचिव शिव प्रकाश पांडेय ने कहा कि जनपद हाथरस के योगेश उपाध्याय जो अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष को अपराधियों द्वारा 14 जून को गोली मारकर हत्या किया जाना कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगाता है। ज्ञापन द्वारा शासन से उल्लिखित घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते अपराधियों की गिरफ्तारी, परिवार एवं गवाहों को सुरक्षा के साथ आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अनिवार्य, अरुण मिश्र, विजय त्रिपाठी, शिव प्रकाश पांडेय, कवि सुनील सौम्य, बाराती लाल पांडेय, प्रधान अखिलेश पांडेय, चंद्र प्रकाश तिवारी, प्रवक्ता गणेश मिश्र, सुशांत पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, हरि तिवारी, अर्पित शुक्ला, रोहित शुक्ला, अवधेश त्रिपाठी, अभिषेक गोस्वामी, मुदित शुक्ला, राहुल त्रिपाठी, देवदत्त पांडेय, बुद्ध बिलास पांडेय, विपुल मिश्रा, विपिन तिवारी, रिंकू पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent