डीएम ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर अर्पित किया श्रद्धा सुमन

डीएम ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर अर्पित किया श्रद्धा सुमन

एसपी ने पुलिस लाइन में दिलायी देश की अखण्डता व एकता की शपथ दिलायी

पवन मिश्रा
कौशाम्बी। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयन्ती पर जिलाधिकारी राजेश राय ने सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ0 अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी अरूण गोंड, प्रबुद्ध सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल देव भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी डॉ0 आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ0 अम्बेडकर ने विश्व भर के संविधानों का गहन अध्ययन कर भारतीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सबसे बेहतर संविधान का निर्माण किया। डॉ0 अम्बेडकर आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री थे। डॉ0 अंबेडकर जी ने शोषित, दलित, पिछड़े व सर्वसमाज के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के जीवनदर्शन तथा आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संविधान निर्माता भारत रत्न की जयंती पर पुलिस लाइन्स में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने डॉ0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। साथ ही संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की अखण्डता व एकता की शपथ दिलायी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent