प्रतापगढ़। 132 केवीए पावर हाउस तरदहाँ पट्टी के पास के पूरे भुलई धूती के ग्रामवासियों ने लाई, चना, नमकीन व गुड़ का 700 पैकेट बनाकर पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग से आने-जाने वाले जरूरतमन्दों में वितरित किया। इस सेवा कार्य में राकेश तिवारी, दिनेश तिवारी, अमित तिवारी, उमेश तिवारी एडवोकेट, कुलदीप तिवारी अधिवक्ता उच्च न्यायालय, आशीष तिवारी एडवोकेट, अनिल पांडेय, पिंटू तिवारी, रितेश तिवारी, अनूप तिवारी, गुड्डू, राजू, बबलू तिवारी, राविन्स, सत्यम, शास्वत आदि लगे रहे।