प्रतापगढ़। 132 केवीए पावर हाउस तरदहाँ पट्टी के पास के पूरे भुलई धूती के ग्रामवासियों ने लाई, चना, नमकीन व गुड़ का 700 पैकेट बनाकर पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग से आने-जाने वाले जरूरतमन्दों में वितरित किया। इस सेवा कार्य में राकेश तिवारी, दिनेश तिवारी, अमित तिवारी, उमेश तिवारी एडवोकेट, कुलदीप तिवारी अधिवक्ता उच्च न्यायालय, आशीष तिवारी एडवोकेट, अनिल पांडेय, पिंटू तिवारी, रितेश तिवारी, अनूप तिवारी, गुड्डू, राजू, बबलू तिवारी, राविन्स, सत्यम, शास्वत आदि लगे रहे।

आप लोगों भरपूर सहयोग और प्यार की वजह से तेजस टूडे डॉट कॉम आज Google News और Dailyhunt जैसे बड़े प्लेटर्फाम पर जगह बना लिया है। आज इसकी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है और इसके लगभग 2 करोड़ विजिटर हो गये है। आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो यह पूर्वांचल के साथ साथ भारत में अपना एक अलग पहचान बना लेगा।