दिव्यांगजनों को मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी के लिये किया गया जागरुक

दिव्यांगजनों को मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी के लिये किया गया जागरुक

रूपा गोयल
बांदा। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 पर जिला निर्वाचन अधिकारी बाँदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन में जनपद के दिव्यांगजनों में अधिक से अधिक मतदान में भागीदारी के लिये स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता कार्यकम हेतु ट्राईसाईकिल यात्रा का आयोजन विकास भवन से शुरू होकर, महाराणा प्रताप चौक, डीएम कालोनी रोड, कचहरी चौराहा होते हुये वापस विकास भवन में कार्यक्रम का समापन किया गया।

यात्रा का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद के ष्दिव्यांगजन आइकॉन उमाशंकर पाण्डेय थे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, रमाशंकर सिंह एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अभिषेक चौधरी, जिला सूचना अधिकारी रामजी दूबे, प्रधानाचार्य स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज महोखर, बाँदा, समस्त शिक्षकगण मौजूद थे। मतदाता जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने ष्एक-एक मत मूल्यवान है का संदेश दिया। जिला विकास अधिकारी रमाशंकर ने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान। दिव्यांगों के लिये समर्पित समाजसेवी श्याम बाबु त्रिपाठी, दीनानाथ, कृष्णा सिंह सहित सक्षम की टीम उपस्थित थी। दिव्यांग प्रतिनिधि श्याम बाबू त्रिपाठी ने कहा कि मतदान के महा पर्व पर दिव्यांगजन मतदान से वंछित न रहें, अपने मत का प्रयोग करे। सक्षम के सचिव शान्ति भूषण सिंह ने कहा कि मतदान गर्व है लोकतंत्र की मजबूती के लिये। संविधान ने सबसे बड़ा अधिकार दिया है। इस अवसर पर दिव्यांग स्वंय मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कहा कि जनपद में करीब 12 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता एवं 8000 से अधिक 85 प्लस मतदाता जनपद में पंजीकृत है इसलिये उनसे यह अनुरोध है कि अपने मतों का महत्व समझें एवं मतदान दिवस को अवकाश न समझे, बल्की जिम्मेदार मतदाता बनकर अधिक से अधिक वोट करें, उनकों असुविधा न हो प्रशासन से प्रयास किये गये है। दिव्यांगों के सहयोग के लिये व्हील चेयर, एनसीसी, स्काउट/गाइड बूथों पर मौजूद रहेंगे। कार्यकम में दिव्यांगों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent