जौनपुर। परमहंस इंडेन गैस एजेंसी मल्हनी जौनपुर खाली सिलेंडर लदी पिकअप रोड के किनारे खाई में पलटी एक बहुत बड़े हादसे से बाल-बाल बचे लोग परमहंस इंडेन गैस एजेंसी मालिक की गाड़ी खाली सिलेंडर लेकर वापस आ रही थी मल्हनी वैष्णो मंदिर के पहले असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई चालक इस हादसे से बाल-बाल बचा।