केराकत में चड्ढा—बनियान चोर सक्रिय, जांच में जुटी पुलिस

केराकत में चड्ढा—बनियान चोर सक्रिय, जांच में जुटी पुलिस

अकबरपुर में चोरों ने नगदी समेत हजारों का माल उड़ाया
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अकबरपुर गांव के ब्राह्मण बस्ती निवासी जय प्रकाश नारायण पुत्र राज नारायण के घर बीती रात चोर मकान की खिड़की के छज्जे के सहारे छत पर पहुंच घर के अंदर प्रवेश कर घर की लाइट बंद कर अपने इरादे को अंजाम दे रहे थे। इसी बीच परिवार की एक महिला की नींद खुल गई और बंद लाइट जला दी। लाइट जलते ही घर के कमरों जा दरवाजा खुला देख घर के अंदर जाकर देखा तो चड्ढा बनियान में दो युवक खड़े है जिसमें एक युवक अपने चेहरे को काले कपड़े से ढका हुआ था। दोनों युवकों को देख महिला शोर मचाना चाहा तो चोरों ने महिला को मारने का प्रयास किया जिसके बाद महिला शोर मचाते हुए बाहर आ गई। तत्पश्चात चोर घर से भागते समय पेटी में रखा सोने की लाकेट, सोने की चैन, पीतल का लोटा, नगदी 4 हजार समेत महिला का मोबाइल लेकर फरार हो गये। चोरी की घटना के वारदात की दृश्य घर के बगल में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच—पड़ताल कर सीसी टीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की पहचान करने में जुट गयी है।
——इनसेट——
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना
अकबरपुर गांव में चोरी की घटना का सीसी टीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं? चोर घर के बगल में लगे सीसी टीवी को नहीं देख पाये। चोर पहले घर के इधर—उधर देखते हैं, फिर एक चोर दूसरे के ऊपर चढ़कर खिड़की के छज्जे से होकर छत पर पहुंचा जिसके बाद दूसरा चोर चढ़ने का प्रयास करता है तो असफल रहता है। इसके बाद छत पर चढ़ा चोर खिड़की के छज्जे पर आकर अपने हाथ के सहारे अपने साथी को भी छत पर ले जाता है और अपने मंसूबों को अंजाम देता है। इसके कुछ समय बाद दोनों अपने साथ चप्पल लेकर भागते हुए नजर आते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसी टीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleहवा-हवाई साबित हो रहा आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान
Next articleकिशोरी से दुष्कर्म का वांछित गिरफ्तार