मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर मनायें चुनाव पर्व: प्रबन्धक

मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर मनायें चुनाव पर्व: प्रबन्धक

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मदासपुर खुटौली दुर्वासा के प्रबन्धक पवन कुमार राय उन जागरूक प्रबंधकों में से एक हैं जो छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखकर परीक्षा प्रणाली के साथ राष्ट्र के प्रति सजग और सतर्क रहकर कुछ ऐसी व्यवस्था को और आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं जिससे राष्ट्रहित में सरकार की बुनियाद भी मजबूत रहे और छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम में सकुशल नेतृत्व में देखने को मिले। यह महाविद्यालय धार्मिक क्षेत्र की नगरी कहा जाने वाला दुर्वासा धाम के पास स्थित है जो फूलपुर चतरा मार्ग से लगभग तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां की शिक्षा व्यवस्था अति पिछड़े क्षेत्र में होते हुए भी योग्य प्राध्यापकों के हाथों में रहने के कारण परीक्षा परिणाम भी सम्मानित रुप से देखे जा सकते हैं।

JAUNPUR NEWS : RTI activist Deepak Shukla disqualified for obstructing work यही कारण है कि महाविद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार राय समय-समय पर हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही हर प्रणाली पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करते हैं। एक तरफ 25 अप्रैल से महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही है तो वहीं पर चुनाव पर्व को लेकर भी महाविद्यालय के प्रबंधक काफी सतर्क और सजग हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बताया कि आप लोग परीक्षा को बहुत ही जिम्मेदारी ईमानदारी से देकर अपने भविष्य को मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं यह तो पूरा विश्वास है लेकिन राष्ट्रीय पर्व अब चुनाव पर्व के रूप में आ चुका है तो ऐसे में इस व्यवस्था पर काफी सजग और सतर्क होकर आसपास के लोगों को जागरुक कर मतदान कर मतदेय स्थल पर पहुंचाने के लिए जागरूकता का जहां पर परिचय देंगे। वहीं पर औरों के लिए आप मिशाल बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय की अतिपिछड़े क्षेत्र में रहते हुए भी लोगों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सजग और सतर्क तो रहता ही है उससे भी बड़ी बात यह है कि उनको बेरोजगारी से रोजगार देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। यही कारण है कि छात्र और छात्राएं दोनों लोग योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा दिए जाने के कारण जनपद में अपनी एक अलग पहचान बनाकर शिक्षा के मानक को पूरी तरह से मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि अभी बहुत से छात्र-छात्राओं का हो सकता है वोटर आईडी न बना हो, जिनका नहीं बना है कोई बात नहीं है लेकिन जिनका बन गया है अपने और पड़ोसियों को साथ लेकर मतदान स्थल पर पहुंचकर योग्य व्यक्ति का चुनाव कर राष्ट्रहित की भावना को मजबूती दें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent